मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर के पास एलिवेटेड रोड पर काली-निकर बनियान पहना युवक का रविवार रात इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। युवक जाति सूचक शब्द लिखे थार कार की छत पर चढ़कर तेज म्यूजिक बजाकर डांस कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद थाना सेक्टर-24 पुलिस ने युवक को पकड़ कर कार जब्त कर लिया है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस नेथार कार का 38 हजार 500 रुपये का चालान काटा था।वायरल वीडियो में ये देखा जा रहा है कि एक युवक एलिवेटेड रोड पर खड़ी काली थार कार की छत पर चढ़कर तेज म्यूजिक बजाकर डांस रहा है। दूसरा युवक थार के बाएं साइड के आगे वाले गेट को खोलकर उसके सहारे खड़े होकर कुछ कहता हुआ दिख रहा है। रोड पर खड़ी काली थार के पीछे जाति सूचक शब्द भी लिखा नजर आ रहा है। वीडियो में उसके कुछ साथी भी दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक थार की छत पर चढ़ कर फिल्मी गानों पर बेधड़क होकर नाच रहा है। उधर से गुजर रहे लोग युवक को ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह नहीं मान रहा। युवक ने पीया था शराबयुवक के साथियों का कहना है कि घटना के वक्त उसके दोस्त ने शराब पी रखी थी। चालान कटने के बाद युवक ने पुलिस से माफी मांगी। युवक के स्टंट करने के दौरान व्यस्त एलिवेटेड रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था। जिस काली थार कार पर चढ़कर युवक डांस कर रहा था।, वह कार हाल ही में खरीदी गई थी। नई कार की पार्टी करने के लिए ही सभी युवक एलिवेटेड रोड पर जुटे थे। पुलिस ने दी यह जानकारी वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि थार कार को जब्त कर लिया है। युवक को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
कॉपर बना दूसरा सोना, खनन के लिए कंपनियों में मची होड़, जानें कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानें
'हम इस तरह नहीं जी सकते', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये 'फरार' इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 80
UP: पति की मांग पूरी नहीं कर सकी पत्नी तो कर दिया ये कांड, प्रताड़ित करने के काट दी उसकी चोटी और फिर करने लगा....