मंगल बनाते हैं रूचक पंच महापुरुष योग
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल पहले या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें, दसवें भाव में मेष, वृश्चिक या मकर राशि में हो तो रूचक पंच महापुरुष राजयोग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति साहसी होता है। उसके अंदर ऊर्जा का संचार होता है और वह अपने आसपास जबरदस्त प्रभाव बनाए रहता है। ऐसा व्यक्ति स्वतंत्र ख्याल होता है और खुद का कारोबार करने में भरोसा करता है। ऐसे व्यक्ति की कमाई भी अच्छी रहती है।
बुध से बनता है भद्र पंच महापुरुष योग
किसी जातक की कुंडली में बुध पहले या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में अपनी स्वराशि मिथुन या उच्च राशि कन्या में होते हैं तो भद्र पंच महापुरुष राजयोग बनता है। बुद्धि के कारक ग्रह बुध इस योग से जातक को बुद्धिमान बनाते हैं। ऐसा जातक समाज में प्रसिद्धि पाता है। वह सरकारी नौकरी में उच्च पद हासिल कर सकता है। यह पंच महापुरुष योग जातक को सभ्य बनाता है।
गुरु ग्रह से बनता है हंस पंच महापुरुष योग

गुरु जब किसी जातक की कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, 7वें और 10वें भाव में स्वराशि धनु व मीन या उच्च राशि कर्क में होते हैं तो हंस पंच महापुरुष योग का निर्माण होता है। इस योग में जन्म लेने वाला जातक चरित्रवान होता है। उसे किस्मत का साथ मिलता है। इसके साथ ही प्रभावशाली लोगों का साथ मिलता है और निर्णय क्षमता अच्छी होती है।
शुक्र ग्रह बनाते हैं मालव्य पंच महापुरुष राजयोग
मालव्य पंच महापुरुष योग किसी की कुंडली में तब बनता है जब शुक्र लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में स्वराशि वृषभ व तुला और उच्च राशि मीन में होते हैं। इससे जातक बुद्धिमान होता है। उसमें धैर्य, संतोष जैसे गुण होते हैं। वह ऐश्वर्य की प्राप्ति करता है और उसे महंगे वाहन की भी प्राप्ति होती है। ऐसा जातक खाने पीने का शौकीन होता है और जीवनसाथी व बच्चों से भी सुख प्राप्त करता है। ऐसे व्यक्ति को समय समय पर संपत्ति और धन का लाभ मिलता है।
शनि से बनता है शश पंच महापुरुष राजयोग
अगर किसी जातक की कुंडली में शनि लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में स्वराशि मकर और कुंभ में होते हैं या उच्च राशि तुला में होते हैं तो शश पंच महापुरुष राजयोग बनता है। ये योग जिस भी जातक की कुंडली में बनता है तो वह मेहनती, ईमानदार और मजबूत होता है। ऐसा व्यक्ति विपरीत लिंग के लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होता है। यही नहीं कार्यक्षेत्र में कई अधिकार और शक्तियां मिलती हैं। ऐसा व्यक्ति लोगों पर प्रभाव जमाता है।
You may also like
एक्स बोला- 'सरकार ने रॉयटर्स समेत दो हज़ार अकाउंट्स ब्लॉक करने को कहे थे'
Health Tips- इन लोगो को जल्दी होता हैं कैंसर, जानिए इनके बारे में
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संसदीय समिति में एअर इंडिया का दावा: 'ड्रीमलाइनर दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान'
जेएनयू के छात्र नजीब की गुमशुदगी का केस सीबीआई ने बंद किया लेकिन माँ बोलीं- उम्मीद अब भी बरक़रार
'जेन स्ट्रीट' मामले पर सेबी पांच महीने तक क्यों सोती रही, आखिर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस