मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के देवरी कला गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद और पुरानी रंजिश के चलते एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या उस वक्त की गई जब पीड़ित युवक गहरी नींद में सो रहा था। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय बलराम लोनी पिता हरिप्रसाद लोनी के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी बड़ा भाई शांता प्रसाद लोनी (25) वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शांता प्रसाद फार्मेसी की पढ़ाई कर चुका है। उसका रिश्ता एक लड़की से तय हुआ था, लेकिन लड़की की पढ़ाई कम होने का हवाला देकर उसने विवाह से इनकार कर दिया। बाद में परिवार वालों ने उसी लड़की से छोटे बेटे बलराम की शादी करवा दी। इस बात से शांता बेहद नाराज चल रहा था और करीब एक साल से परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ था। सोते वक्त उतार दिया मौत के घाटरविवार दोपहर शांता ने खाना खाने के बाद जैसे ही मौका देखा, वह कुल्हाड़ी लेकर बलराम के कमरे में घुस गया। आरोपी ने बलराम के सीधा गर्दन पर वार कर दिया, जिससे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वार इतना तेज था कि गर्दन धड़ से अलग हो गई। बलराम की पत्नी उस वक्त बाहर पानी भरने गई हुई थी। जब वह लौटकर कमरे में आई तो पति का लहूलुहान शव देखकर चीख पड़ी। आसपास के लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शुरू की जांचसूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी शांता लोनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
You may also like
पानी के लिए 'रेस फॉर बकेट', हैंडपंप ने पकड़ा दम, टोटी हो गईं मूक दर्शक
इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा, मंगल खोल देता है बर्बादी के रास्ते 〥
कभी भूलकर भी घर की छत पर ना रखें ये चीजें, रुक जाती है तरक्की और मां लक्ष्मी भी रूठ जाती है 〥
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मीना कुमारी का हलाला: एक अनसुनी कहानी
शुक्र ग्रह के गोचर से तीन राशियों के लिए शुभ समय