गाजियाबाद: एक रुपये में भरपेट भोजन कराने वाले श्याम रसोई साहिबाबाद के संचालक कृष्ण गोपाल शर्मा को बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 में भाग लेने का निमंत्रण मिला है। देश की सबसे चर्चित इस रियलिटी शो ने इस बार एक समाजसेवी को मंच देने का निर्णय लिया है। श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन, लाजपत नगर के रहने वाले श्याम रसोई साहिबाबाद ट्रस्ट के संस्थापक और संचालक कृष्ण गोपाल शर्मा को इस बार यह मौका मिला है। वह पंडित गोपाल पुजारी के रूप में मशहूर हैं।
कृष्ण गोपाल प्रतिदिन मात्र एक रुपये में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। यह सेवा विगत कई वर्षों से चल रही है और अब तक लाखों लोग इसका लाभ ले चुके हैं। उनके इस सामाजिक सेवा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिल रही है। कृष्ण गोपाल की कहानी करोड़ों लोगों को सेवा की भावना से जोड़ने का कार्य करेगी।
दुविधा में हैं पंडित गोपाल पुजारीउधर, इस निमंत्रण को लेकर कृष्ण दुविधा में हैं। उनका कहना है कि 25 जुलाई तक मुझे बिग बॉस की टीम को जवाब देना है, पर फैसला नहीं ले पा रहा हूं क्योंकि धोती-कुर्ता और तिलक-चंदन लगाने वाले शख्स की बिग बॉस के घर जाने में अलग छवि बन जाती है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है, अभी तक गाजियाबाद से कोई भी शख्स बिग बॉस के घर नहीं गया है। अगर मैं गया तो अपनी सेवा को समाज के सामने रीप्रेजेंट कर पाऊंगा। यह संदेश दे सकूंगा कि सम्पन्न लोग मेरी तरह हजार लोगों को खाना न खिला पाएं, लेकिन किसी एक का तो पेट भरने का पुण्य कार्य जरूर करें।
कोविड महामारी में हुई श्याम रसोई की शुरुआतश्याम रसोई के संस्थापक पंडित गोपाल पुजारी तीन साल से यह रसोई चला रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन में सैकड़ों लोग गाजियाबाद में फंस गए थे। उस समय गोपाल पुजारी ने जरूरतमंदों को खाना बांटना शुरू किया। इसके बाद उनके मंदिर के पास बहुत सारे लोग भोजन की तलाश में आने लगे। इसके बाद उन्होंने श्याम किशोरी शुरू करने का फैसला लिया। इसमें वह मात्र एक रुपये में लोगों को भरपेट खाना मुहैया कराते हैं।
हर रोज 600 से 700 लोग खाते हैं खानाश्याम रसोई में लंबे समय से खाना बनी रहीं चंदूदेवी का कहना है कि यहां अमीर और गरीब का भेदभाव नहीं है। जो भी खाना खाता है उसे अपनी प्लेट खुद से साफ करनी होती है। श्याम रसोई में हर रोज 600 से 700 लोग भोजन करते हैं। 1 रुपये की थाली में रोटी, राजमा, छोले, चावल और कढ़ी शामिल होता है। दोपहर 1 से तीन बजे के बीच रसोई में भोजन उपलब्ध रहता है।
कृष्ण गोपाल प्रतिदिन मात्र एक रुपये में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। यह सेवा विगत कई वर्षों से चल रही है और अब तक लाखों लोग इसका लाभ ले चुके हैं। उनके इस सामाजिक सेवा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिल रही है। कृष्ण गोपाल की कहानी करोड़ों लोगों को सेवा की भावना से जोड़ने का कार्य करेगी।
दुविधा में हैं पंडित गोपाल पुजारीउधर, इस निमंत्रण को लेकर कृष्ण दुविधा में हैं। उनका कहना है कि 25 जुलाई तक मुझे बिग बॉस की टीम को जवाब देना है, पर फैसला नहीं ले पा रहा हूं क्योंकि धोती-कुर्ता और तिलक-चंदन लगाने वाले शख्स की बिग बॉस के घर जाने में अलग छवि बन जाती है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है, अभी तक गाजियाबाद से कोई भी शख्स बिग बॉस के घर नहीं गया है। अगर मैं गया तो अपनी सेवा को समाज के सामने रीप्रेजेंट कर पाऊंगा। यह संदेश दे सकूंगा कि सम्पन्न लोग मेरी तरह हजार लोगों को खाना न खिला पाएं, लेकिन किसी एक का तो पेट भरने का पुण्य कार्य जरूर करें।
कोविड महामारी में हुई श्याम रसोई की शुरुआतश्याम रसोई के संस्थापक पंडित गोपाल पुजारी तीन साल से यह रसोई चला रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन में सैकड़ों लोग गाजियाबाद में फंस गए थे। उस समय गोपाल पुजारी ने जरूरतमंदों को खाना बांटना शुरू किया। इसके बाद उनके मंदिर के पास बहुत सारे लोग भोजन की तलाश में आने लगे। इसके बाद उन्होंने श्याम किशोरी शुरू करने का फैसला लिया। इसमें वह मात्र एक रुपये में लोगों को भरपेट खाना मुहैया कराते हैं।
हर रोज 600 से 700 लोग खाते हैं खानाश्याम रसोई में लंबे समय से खाना बनी रहीं चंदूदेवी का कहना है कि यहां अमीर और गरीब का भेदभाव नहीं है। जो भी खाना खाता है उसे अपनी प्लेट खुद से साफ करनी होती है। श्याम रसोई में हर रोज 600 से 700 लोग भोजन करते हैं। 1 रुपये की थाली में रोटी, राजमा, छोले, चावल और कढ़ी शामिल होता है। दोपहर 1 से तीन बजे के बीच रसोई में भोजन उपलब्ध रहता है।
You may also like
मैं उन कहानियों में विश्वास करती हूँ जो लोगों को छू जाएँ: सानिया नूरैन
24 करोड़ की लागत में राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की होगी कायापलट! यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, जानिए पूरी योजना
क्या 50 की उम्र के बाद संबंध बनाना होता है फायदेमंद? शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा˚
कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है : हर्ष मल्होत्रा
नीतीश कुमार की फ्री बिजली घोषणा से गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों में दौड़ी खुशी की लहर