नई दिल्ली: दिल्ली राजधानी में नकली दवाओं पर नकेल कसने के बाद अब कुछ दुकानदार के बिना लाइसेंस दवाएं और मेडिकल डिवाइस बेचने का मामला सामने आया है। दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने जीबी पंत और एलएनजेपी अस्पताल के पास छापेमारी कर लगभग 180 मेडिकल डिवाइस और तीन दवाएं अवैध तरीके से बेचने वाले धंधे का पर्दाफाश किया है। पकड़ी गई मेडिकल डिवाइस की कीमत लगभग 25 लाख
रुपये बताई जा रही है।
एक्सेस डेंटल सप्लायर नाम की फर्म पर छापेमारी
दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के मुताबिक, 9 जुलाई को सूचना मिली कि दरियागंज के मीर दर्द बस्ती स्थित एक्सेस डेंटल सप्लायर नाम की फर्म पर छापेमारी की गई है, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और खरीद रिकॉर्ड के मेडिकल उपकरणों और कुछ दवाओं को बेचने और वितरित करने के उद्देश्य से स्टॉक करते हुए पकड़ा गया।
अवैध डिवाइस और दवाएं बेचते हुए पकड़े गए
जांच के दौरान लगभग 120 मेडिकल डिवाइसेज, दवाएं और कुछ बिक्री रसीद भी जब्त की गई। वहीं, दूसरी छापेमारी में जीबी पंत के सामने निगम मेडिकल मार्केट में की गई है, जहां एक दुकान पर छापेमारी में लगभग 60 मेडिकल डिवाइस और दवाएं अवैध तरीके से बेचते हुए पकड़े गए। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों फर्म पर की गई छापेमारी का विडियोग्राफी भी कराई गई।
रुपये बताई जा रही है।
एक्सेस डेंटल सप्लायर नाम की फर्म पर छापेमारी
दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के मुताबिक, 9 जुलाई को सूचना मिली कि दरियागंज के मीर दर्द बस्ती स्थित एक्सेस डेंटल सप्लायर नाम की फर्म पर छापेमारी की गई है, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और खरीद रिकॉर्ड के मेडिकल उपकरणों और कुछ दवाओं को बेचने और वितरित करने के उद्देश्य से स्टॉक करते हुए पकड़ा गया।
अवैध डिवाइस और दवाएं बेचते हुए पकड़े गए
जांच के दौरान लगभग 120 मेडिकल डिवाइसेज, दवाएं और कुछ बिक्री रसीद भी जब्त की गई। वहीं, दूसरी छापेमारी में जीबी पंत के सामने निगम मेडिकल मार्केट में की गई है, जहां एक दुकान पर छापेमारी में लगभग 60 मेडिकल डिवाइस और दवाएं अवैध तरीके से बेचते हुए पकड़े गए। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों फर्म पर की गई छापेमारी का विडियोग्राफी भी कराई गई।
You may also like
स्वीडन में प्रतिभा दिखाएंगे हरियाणा के खिलाड़ी
पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने व चालान पेश करने में देरी न होः कलेक्टर रुचिका चौहान
विकास ही हमारा ध्येय, हर क्षेत्र में समर्पित भाव से किया जा रहा कार्य : मंत्री सारंग
रानी अबंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरु : ऊर्जा मंत्री तोमर
मनोकामनापूर्ति मंदिर में मंत्री नंदी ने किया रुद्राभिषेक पूजन