लेकिन इस Reel ने कमेंट सेक्शन में बेहद तीखी बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान नहीं बजाना चाहिए, क्योंकि इससे किसी और का नहीं बल्कि उस धुन का अपमान होता है। जबकि कई यूजर्स ऐसे भी है, जिन्हें यह वीडियो देखकर खुशी भी मिल रही है।
मेट्रो में बजाया नेशनल एंथम…

राष्ट्रगान हमेशा ऐसी जगहों पर बजाया जाता है, जहां लोग सम्मान पूर्वक खड़े हो सकें। भीड़ भाड़ या अलग माहौल में इसे बजाने से बचना चाहिए। इस वीडियो में शख्स जब मेट्रो में सोशल एक्सपेरिमेंट के लिए ‘नेशनल एंथम’ बजाता है, तो पहले तो लोग एक-दूसरे को देख रहे होते हैं। लेकिन बदलाव हमेशा किसी एक व्यक्ति से शुरू होता है। ऐसे में जब एक बंदा राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा हो जाता।
फिर देखते ही देखते हर कोई मेट्रो में अपनी सीट छोड़कर राष्ट्रगान के लिए खड़ा होता है। जिसके साथ ही करीब 52 सेकंड की यह फुटेज खत्म हो जाती है।
पब्लिक रिएक्शन…इस Reel को Instagram पर @06kancha_bhau नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मेट्रो में राष्ट्रगान! जनता की प्रतिक्रिया आपको चौंका देगी। स्वतंत्रता दिवस स्पेशल! डिस्क्लेमर यह वीडियो केवल सोशल एक्सपेरिमेंट हैं। जिसमें हमने देखा कि देशभक्ति के इस पल में लोग कैसे रिएक्ट करते हैं। ऐसा मत सोचो कि हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। भारत माता की जय।
इस Reel को महज 1 दिन के अंदर, साढ़े 7 लाख के ऊपर व्यूज और 72 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 1900 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
एजुकेशन जरूरी है…
यूजर्स ‘राष्ट्रगान’ बजाने पर इस Reel को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शिक्षा बहुत जरूर है। दूसरे ने कहा कि देखकर खुशी मिली। तीसने ने लिखा कि अरे भाई किधर भी इंडियन नेशनल एंथम मत लगाओ यार। इससे राष्ट्रगान की बेइज्जती होगी, अगर सम्मान नहीं दिया तो।
चौथे ने लिखा कि यह तर्कसंगत नहीं है, आदर्श रूप से राष्ट्रगान खुले स्थानों पर गाया जाना चाहिए। लेकिन अगर यह छत के नीचे गाया जा रहा है, तो इसके पीछे कोई कारण जरूर होगा। यह हमारा राष्ट्रगान है, कोई ऐसा गीत नहीं जिसे आप बिना किसी तर्क के कहीं भी बजा दें। आदर्श रूप से, ऐसे बेतुके कामों के लिए दंडनीय अपराध होना चाहिए।
You may also like
Will Donald Trump Succeed In Stopping Russia-Ukraine War: पुतिन से बातचीत कर रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में सफल होंगे डोनाल्ड ट्रंप?, जानिए आखिर राह में कौन सी अड़चनें हैं
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहाˈ था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
वैश्विक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में UNGA 2025 को संबोधित करेंगे
Rajasthan: जयपुर में पहली बार होगा आर्मी-डे परेड का आयोजन, भारत की ताकत और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी
Rohit Sharma ने डांस फ्लोर पर लगा दी थी आग! क्या आपने देखा है Hitman का ये वायरल Dance Video