सिद्धू मूसेवाला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। छोटी- सी उम्र में जहां सिंगर ने अपने एक अलग पहचान बनाई, तो लगभग ढाई दो साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद उनकी मां चरण कौर ने सेरोगेसी की मदद से 58 साल की उम्र में छोटे बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम सिंगर के नाम पर ही शुभदीप सिंह रखा गया, तो उन्हें जूनियर मूसेवाला भी कहा जाने लगा। वहीं, अब पिता बलकौर सिंह ने बेटे की तस्वीर शेयर की। जिसे देख हर कोई उन पर जमकर प्यार बरसा रहा है और खूब बलाएं ले रहा है। पिता की गोद में पगड़ी लगाए बैठे दिखे शुभदीप की क्यूटनेस पर सब अपना दिल हार बैठे हैं। वहीं, सबको वह सिंगर की ही कॉपी लगा। ऐसे में अब जूनियर मूसेवाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sidhu_moosewala) सिंगर के ही इंस्टा पर शेयर किया फोटोसिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ही उनके माता-पिता ने छोटे भाई की फोटो शेयर की है। जिसमें वह बेहद प्यारे लगे। जूनियर मूसेवाला को गुलाबी पगड़ी के साथ ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहनाई गई है। जिसे पहनकर वह बलकौर सिंह की गोद में बैठे दिखे। जिसमें उनका ये क्यूट अंदाज हर किसी को लुभा गया। खासकर उनके सिर पर बंधी पगड़ी कमाल की लगी। प्यारी- सी मुस्कान पर ठहरी नजरशुभदीप पिता की गोद में हाथ में बच्चों वाली एक किताब को पकड़े नजर आ रहे हैं। जहां उनके छोटे-छोटे हाथ और प्यारी- सी मुस्कान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं, वाइट कलर के सैंडल साथ जूनियर मूसेवाला का लुक कंप्लीट किया गया। जिस पर पिंक कलर का डिजाइन भी है, जो पगड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। माता- पिता का दिखा सादगी भरा अंदाजवहीं, मां चरण कौर ब्लू कलर के फ्लावर प्रिंटेड कुर्ता सेट में दिखीं। जिस पर अलग-अलग साइज के फूल बने हैं, तो साथ में उन्होंने ब्लू प्लेन सलवार और दुपट्टे को सिर पर ओढ़ा। जिसमें उनका सादगी भरा अंदाज दिखा। वहीं, पिता बलकौर सफेद कुर्ता- पजामा और हरी पगड़ी लगाए नजर आए। लोग दे रहे ऐसे रिएक्शनजब से सिद्धू के परिवार ने छोटे बेटे की फोटोज शेयर की हैं, फैंस उसे खूब प्यार दे रहे हैं। किसी को शुभदीप की क्यूटनेस भा गई, तो किसी को उनकी पगड़ी के साथ जींस- शर्ट वाला अंदाज शानदार लगा। वहीं, ज्यादातर फैंस उन्हें सिंगर की कार्बन कॉपी ही कह रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर शुभदीप की फोटो वायरल हो रही है।
You may also like
Khargone News: स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर आदिवासी युवक का खौफनाक कदम, जाम गेट पर चढ़कर किया ऐसा की निकली चीख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौपेंगे सत्ता
उत्तर प्रदेश में रेशम उत्पादन विकास के पथ पर अग्रसर
कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक, पेश किया टेस्ट टीम में वापसी का दावा