Next Story
Newszop

जिस विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी की हर तरफ चर्चा, उसके फाउंडर कौन, कितना बड़ा साम्राज्य?

Send Push
नई दिल्‍ली: आजकल इंटरनेट पर विशाल मेगा मार्ट के सुरक्षा गार्ड की नौकरी को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं। लोग इस नौकरी को पाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मजेदार मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। 'एक ही सपना - विशाल मेगा मार्ट सुरक्षा गार्ड बनना' जैसे स्‍लोगन हिट हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब विशाल मेगा मार्ट ने 1 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में करेंट अफेयर्स, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के सवाल थे। कंपनी उन लोगों को प्राथमिकता दे रही थी जिनके पास पहले से गार्ड का अनुभव था या जिन्होंने शूटिंग और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी। इस परीक्षा में बहुत कम लोग पास हुए, जिससे यह और भी मुश्किल हो गई। इन सबके बीच लोग विशाल मेगा मार्ट के संस्थापक राम चंद्र अग्रवाल की कहानी को भी याद कर रहे हैं। अग्रवाल ने साधारण शुरुआत से एक बड़ा ब्रांड बनाया है। उन्होंने 'वैल्यू रिटेल' का मॉडल पेश किया जिसमें कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते थे। एक समय में उनकी कंपनी दिवालिया भी हो गई थी। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और V2 Retail के साथ फिर से सफल हुए।इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर विशाल मेगा मार्ट के सुरक्षा गार्ड बनने की तैयारी को लेकर कई मजेदार पोस्ट वायरल हैं। लोग कोचिंग सेंटर और मोटिवेशनल स्लोगन के साथ मीम्स बना रहे हैं। कुछ लोग तो इस नौकरी की तैयारी को UPSC, JRF, NEET जैसी परीक्षाओं से भी कठिन बता रहे हैं। यह सब कैसे शुरू हुआ?दरअसल, विशाल मेगा मार्ट ने 1 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए एक परीक्षा रखी थी। इस परीक्षा में करेंट अफेयर्स, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा से जुड़े सवाल पूछे गए थे। कंपनी उन लोगों को नौकरी पर रखने में ज्‍यादा दिलचस्पी दिखा रही थी, जिनके पास पहले से सुरक्षा गार्ड का अनुभव हो। साथ ही, जिन्होंने शूटिंग या मार्शल आर्ट्स सीखी हो, उन्हें भी प्राथमिकता दी जा रही थी। इस परीक्षा में सिर्फ 1% लोग ही पास हो पाए। इसलिए, लोग इस नौकरी को लेकर इतने उत्साहित हैं।इन सबके बीच विशाल मेगा मार्ट का बिना पैसे के ही जबरदस्त प्रमोशन हो रहा है। इससे कंपनी की इमेज और वैल्यू ग्राहकों के बीच बढ़ रही है। यह सब राम चंद्र अग्रवाल की कहानी की वजह से हो रहा है। उन्होंने अपनी मेहनत से एक ऐसा ब्रांड बनाया है, जहां लोगों को सस्ते में किराने का सामान और कपड़े मिलते हैं। साधारण परिवार में हुआ जन्‍म राम चंद्र अग्रवाल एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे। लेकिन, उन्होंने अपनी मेहनत से अपने सपनों को पूरा किया। शुरुआत में अग्रवाल कपड़ों का व्यापार करते थे। उनके पास कोई बड़ी डिग्री या सपोर्ट नहीं था। लेकिन, उनके पास बाजार की अच्छी समझ थी और अपने सपने को पूरा करने का हौसला था। वह स्थानीय दुकानों और व्यापारियों को कपड़े बेचते थे। इससे उन्होंने बाजार में अपनी अच्छी पहचान बना ली।अग्रवाल ने 2001 में कोलकाता में विशाल मेगा मार्ट की शुरुआत की। उन्होंने 'वैल्यू रिटेल' का मॉडल पेश किया। यह भारत में पहली बार था कि अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट कम कीमत पर मिल रहे थे।यह मॉडल बहुत सफल रहा। खासकर छोटे शहरों में लोगों को यह बहुत पसंद आया। विशाल मेगा मार्ट ने बहुत जल्दी तरक्की की। एक समय में भारत में इसके 170 से ज्‍यादा स्‍टोर थे। एक समय कंपनी हो गई थी द‍िवाल‍िया अग्रवाल को 2008-09 में नुकसान हुआ। कंपनी पर कर्ज बढ़ गया और मैनेजमेंट ठीक से नहीं हो पाया। आखिरकार, अग्रवाल को दिवालियापन के लिए अर्जी देनी पड़ी। 2011 में विशाल रिटेल को TPG और श्रीराम ग्रुप को बेच दिया गया।जब सबने सोचा कि अग्रवाल का करियर खत्म हो गया, तो उन्होंने V2 Retail Limited के साथ वापसी की। उन्होंने पिछली गलतियों से सीखा और एक बेहतर मॉडल बनाया। उन्होंने कम खर्च में ज्‍यादा काम करने पर ध्यान दिया और फिर से आम लोगों के लिए प्रोडक्ट बेचना शुरू किया।V2 Retail अब शेयर बाजार में लिस्टेड है। 21 मई 2025 तक इसकी मार्केट वैल्यू 6,530 करोड़ रुपये थी। हालांकि, राम चंद्र अग्रवाल की सटीक नेटवर्थ के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। लेकिन, वी2 रिटेल की वैल्‍यूएशन देखते हुए वह करोड़ों की दौलत के मालिक हैं। राम चंद्र अग्रवाल ने साबित कर दिया कि वह एक सफल व्यापारी हैं। उन्होंने पहली कंपनी विशाल मेगा मार्ट को बेचने के बाद भी एक और सफल रिटेल चेन बनाई।
Loving Newspoint? Download the app now