अलीगढ़: उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले में भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब उनके घर के लोन में एक छिपकली नुमा जानवर निकल आया।जिसे देखकर घर पर मौजूद लोगों डर से सहम गए। क्रिकेटर रिंकू सिंह के भाई ने डंडे से छिपकली जैसे जानवर विषखापड़ा को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो जानवर घर के लोन में कहीं छिप गया। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर पर मौजूद यूट्यूबर और बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी शिवानी सिंह ने इस का वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन हाइट्स कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह के बंगले में एक जंगली विषखापड़ (ज़हरीला जीव) निकल आया। इसको देखकर घर पर मौजूद रिंकू सिंह के भाई ने उसे डंडे से बाहर निकालने का प्रयास किया,लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए।
वहीं इस घटना के समय क्रिकेटर रिंकू सिंह खुद तो घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सभी लोग घर मौजूद थे। वहीं उनके भाई ने साहस दिखाते हुए विषखापड़ को निकालने की कोशिश करी, लेकिन विशखापड़ा लोन में इधर उधर भागते हुए लॉन में ही कहीं छिप गई।
इसी दौरान मौके क्रिकेटर रिंकू के घर पर पहुंची यूट्यूबर और ब्लॉगर शिवानी कुमारी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर अपने ब्लॉग X पर वायरल कर दिया।वीडियो में जीव की झलक और घर के अंदर अफरा-तफरी का माहौल साफ दिखाई दे रहा है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को भी दी गई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इनपुट-सूरज मौर्या
अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन हाइट्स कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह के बंगले में एक जंगली विषखापड़ (ज़हरीला जीव) निकल आया। इसको देखकर घर पर मौजूद रिंकू सिंह के भाई ने उसे डंडे से बाहर निकालने का प्रयास किया,लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए।
अलीगढ़ में क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर में एक विषखापड़ निकलने से अफरा-तफरी मच गई। घर पर मौजूद यूट्यूबर और बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी शिवानी सिंह ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। @NavbharatTimes pic.twitter.com/1NTA2ZU5N2
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 28, 2025
वहीं इस घटना के समय क्रिकेटर रिंकू सिंह खुद तो घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सभी लोग घर मौजूद थे। वहीं उनके भाई ने साहस दिखाते हुए विषखापड़ को निकालने की कोशिश करी, लेकिन विशखापड़ा लोन में इधर उधर भागते हुए लॉन में ही कहीं छिप गई।
इसी दौरान मौके क्रिकेटर रिंकू के घर पर पहुंची यूट्यूबर और ब्लॉगर शिवानी कुमारी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर अपने ब्लॉग X पर वायरल कर दिया।वीडियो में जीव की झलक और घर के अंदर अफरा-तफरी का माहौल साफ दिखाई दे रहा है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को भी दी गई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इनपुट-सूरज मौर्या
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट,ˈ डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक