गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सोहैल अंसारी नामक एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला।
प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लाश
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सोहैल ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था। उन्होंने लड़की के परिजनों पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद देवरी थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
लड़कीवालों पर हत्या का आरोप
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक सोहैल के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का पिछले एक साल से गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने सोहैल का शव युवती के घर के बाहरी ग्रिल में फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद लड़की के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला- पुलिस
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से लगता है कि युवक की हत्या कर शव को खिड़की की ग्रिल से फंदे के सहारे लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।
आईएएनएस के इनपुट्स
प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लाश
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सोहैल ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था। उन्होंने लड़की के परिजनों पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद देवरी थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
लड़कीवालों पर हत्या का आरोप
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक सोहैल के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का पिछले एक साल से गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने सोहैल का शव युवती के घर के बाहरी ग्रिल में फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद लड़की के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला- पुलिस
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से लगता है कि युवक की हत्या कर शव को खिड़की की ग्रिल से फंदे के सहारे लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।
आईएएनएस के इनपुट्स
You may also like
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जारी रहेगी हमारी लड़ाई: भाई वीरेंद्र
प्रयागराज: धोखाधड़ी मामले में दम्पति गिरफ्तार
भारत की वैदिक परंपरा और सतत साधना का प्रतीक है डीएवी और हंसराज कॉलेज : गजेंद्र सिंह शेखावत
मुम्बई में रोड शो के जरिए योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत
केजीएमयू में मेगा प्रॉस्थेसिस से जटिल घुटना प्रत्यारोपण के बाद चलने लगा हरदोई का युवक