रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में जोरदार बारिश हुई। वहीं, सोमवार को भी कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अलगे 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ बस्तर संभाग के जिलों बाढ़ और बारिश की वजह से अब भी कई लोग प्रभावित हैं। लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। वहीं, भारी बारिश के कारण बस्तर में हालात खराब हो गए हैं।
बीते 24 घंटों में इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण बारिश हुई है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के सबसे ज्यादा बारिश बस्तर के कोहकामेटा में दर्ज की गई है। इसके अलावा भोपालपट्नम में 40 मिलीमीटर ,गंगालूर और भैरमगढ़ में 30 मिलीमीटर, बड़े बचेली और रामचंद्रपुर में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने अलगे 24 घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग की अनुसार, बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
बस्तर में भारी बारिश
बस्तर संभाग में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश का असर अभी भी दिखाई दे रहा है। बस्तर संभाग के चार जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर में भारी बारिश के कारण तबाही मच गई थी। इन इलाकों में बाढ़ के कारण 200 से ज्यादा मकान ढह गए। 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए। इन्हें स्कूल, इंडोर स्टेडियम, आश्रम जैसे जगहों पर ठहराया गया है। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अलगे 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ बस्तर संभाग के जिलों बाढ़ और बारिश की वजह से अब भी कई लोग प्रभावित हैं। लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। वहीं, भारी बारिश के कारण बस्तर में हालात खराब हो गए हैं।
बीते 24 घंटों में इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण बारिश हुई है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के सबसे ज्यादा बारिश बस्तर के कोहकामेटा में दर्ज की गई है। इसके अलावा भोपालपट्नम में 40 मिलीमीटर ,गंगालूर और भैरमगढ़ में 30 मिलीमीटर, बड़े बचेली और रामचंद्रपुर में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने अलगे 24 घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग की अनुसार, बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
बस्तर में भारी बारिश
बस्तर संभाग में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश का असर अभी भी दिखाई दे रहा है। बस्तर संभाग के चार जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर में भारी बारिश के कारण तबाही मच गई थी। इन इलाकों में बाढ़ के कारण 200 से ज्यादा मकान ढह गए। 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए। इन्हें स्कूल, इंडोर स्टेडियम, आश्रम जैसे जगहों पर ठहराया गया है। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
You may also like
एशिया कप टी20 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, औसत में भी नंबर-1
पेट की चर्बी क्यों बढ़ रही है? जानिए 5 बड़े कारण और विशेषज्ञों की राय
Tennis Fan : एक टोपी छीनी और बन गए दुनिया के सबसे बड़े विलेन, अब लोगों को दे रहे धमकी
आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे मराठा कार्यकर्ता
रूसी तेल से भारत में 'ब्राह्मण' कमा रहे मुनाफ़ा- ट्रंप के सलाहकार ने फिर साधा निशाना