Next Story
Newszop

Rajasthan Reel Video: रील के लिए बाप बन गया विलेन, मासूम बच्ची के साथ शूट किया ये खौफनाक वीडियो

Send Push
भरतपुर: सोशल मीडिया की दीवानगी कई बार लोगों पर इतनी सवार हो जाती है कि वो सही-गलत का अंतर भूल जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला राजस्थान के भरतपुर से आया है। यहां भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में स्थित बंध बारैठा डैम पर हैरान करने वाली घटना हुई। दरअसल यहां माता-पिता अपनी मासूम बच्ची को लेकर घूमने गए थे लेकिन पिता को रील बनाने का शौक चढ़ा था । उसने अपनी छोटी बच्ची को बांध के किनारे लगे एक एंगल पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया । वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने भी अपना एक्शन शुरू कर दिया है।









बच्ची को लोहे की रेलिंग के एंगल पर चढ़ा दिया

मामला विगत 4 जुलाई का है। जब स्थानीय निवासी उमा शंकर अपनी पत्नी और सात साल की मासूम बच्ची के साथ पास में स्थित बांध बारैठा देखने के लिए गए थे । तभी बांध के किनारे की रेलिंग से सटे लोहे के एंगल पर बच्ची को ऊपर चढ़ा दिया। नीचे बांध और पानी का विहंगम दृश्य नजर आ रहा था। रील बनाने के लिए पिता को ऐसी सनक सवार हुई।









बांध हमेशा पानी से रहता है लबालब

फिलहाल जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ है तो रील बनाने वाले पिता उमाशंकर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है । अभी तक पुलिस को उसकी जानकारी नहीं है लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहा है उसके बाद संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्यवाही कर सकती है । गौरतलब है की इस बांध में हमेशा ही पानी भरा रहता है लेकिन इन दिनों बरसात की वजह से बांध लबालब है । यहां अक्सर दूर दराज और स्थानीय लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए आते हैं ।

Loving Newspoint? Download the app now