मुंबई: शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को शेयर बाजार के निवेशकों की नजरें GACM टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर रहेंगी। कंपनी ने ₹200 करोड़ का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) जारी करने की योजना बनाई है। इसी वजह से गुरुवार को इसके शेयर अपर सर्किट में फंस कर बंद हुए। हालांकि, गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दिखी।
क्या है कंपनी की घोषणाशेयर बाजार को दी गई जानकारी में जीएसीएम टेक्नोलॉजीज (GACM Technologies) ने बताया है कि उसने क्यूआईपी के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने एक और घोषणा की है। उन्होंने WEXL Edu Pvt. Ltd. में 30% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। WEXL Edu एक नई AI-आधारित एडटेक और एजुकेशन डेटा कंपनी है। यह सौदा लगभग ₹500 करोड़ का होने का अनुमान है। कंपनी के अनुसार, QIP के जरिए इक्विटी शेयर क्रिएट करने, ऑफर करने और आवंटित करने के लिए 9 जुलाई 2025, बुधवार की तारीख तय की गई है।
बोर्ड मीटिंग अगले सप्ताह
कंपनी ने एक बयान में कहा, "तेलंगाना की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल कंसलटेंसी सर्विस कंपनी, GACM टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 9 जुलाई, 2025 को होनी है। इस मीटिंग में ₹200 करोड़ तक के सिक्योरिटीज़ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से जारी करने पर विचार किया जाएगा।"
कल गिरावट आज तेजीGACM टेक्नोलॉजीज के शेयर की चाल बदल गई है। बीते बुधवार के कारोबार के दौरान GACM टेक्नोलॉजीज के शेयर 4.95% गिरकर ₹0.96 पर बंद हुए थे। इससे पिछले सेशन में यह ₹1.01 पर था। कंपनी ने 3 जुलाई 2025 को ₹200 करोड़ के QIP जारी करने की घोषणा की। इसके बाद गुरुवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई मे इसके शेयर करीब पांच फीसदी बढ़ कर 1.00 रुपया पर पहुंच गया। यही आज के लिए इसका अपर सर्किट लिमिट था।
क्या है शेयर का रिटर्नGACM टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले पांच सालों में 113% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। लेकिन, पिछले एक साल में स्टॉक 8.57% गिर गया है। साल 2025 में अब तक (YTD) शेयरों में 23% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में 17.07% की वृद्धि हुई है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, 5 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत ₹1.80 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर थी। वहीं, 28 मार्च 2025 को यह ₹0.57 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर थी। BSE एक स्टॉक एक्सचेंज है।
क्या है कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशनतीन जुलाई 2025, गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) ₹110.27 करोड़ था। M-Cap का मतलब है कंपनी का कुल बाजार मूल्य।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
क्या है कंपनी की घोषणाशेयर बाजार को दी गई जानकारी में जीएसीएम टेक्नोलॉजीज (GACM Technologies) ने बताया है कि उसने क्यूआईपी के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने एक और घोषणा की है। उन्होंने WEXL Edu Pvt. Ltd. में 30% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। WEXL Edu एक नई AI-आधारित एडटेक और एजुकेशन डेटा कंपनी है। यह सौदा लगभग ₹500 करोड़ का होने का अनुमान है। कंपनी के अनुसार, QIP के जरिए इक्विटी शेयर क्रिएट करने, ऑफर करने और आवंटित करने के लिए 9 जुलाई 2025, बुधवार की तारीख तय की गई है।
बोर्ड मीटिंग अगले सप्ताह
कंपनी ने एक बयान में कहा, "तेलंगाना की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल कंसलटेंसी सर्विस कंपनी, GACM टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 9 जुलाई, 2025 को होनी है। इस मीटिंग में ₹200 करोड़ तक के सिक्योरिटीज़ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से जारी करने पर विचार किया जाएगा।"
कल गिरावट आज तेजीGACM टेक्नोलॉजीज के शेयर की चाल बदल गई है। बीते बुधवार के कारोबार के दौरान GACM टेक्नोलॉजीज के शेयर 4.95% गिरकर ₹0.96 पर बंद हुए थे। इससे पिछले सेशन में यह ₹1.01 पर था। कंपनी ने 3 जुलाई 2025 को ₹200 करोड़ के QIP जारी करने की घोषणा की। इसके बाद गुरुवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई मे इसके शेयर करीब पांच फीसदी बढ़ कर 1.00 रुपया पर पहुंच गया। यही आज के लिए इसका अपर सर्किट लिमिट था।
क्या है शेयर का रिटर्नGACM टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले पांच सालों में 113% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। लेकिन, पिछले एक साल में स्टॉक 8.57% गिर गया है। साल 2025 में अब तक (YTD) शेयरों में 23% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में 17.07% की वृद्धि हुई है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, 5 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत ₹1.80 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर थी। वहीं, 28 मार्च 2025 को यह ₹0.57 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर थी। BSE एक स्टॉक एक्सचेंज है।
क्या है कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशनतीन जुलाई 2025, गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) ₹110.27 करोड़ था। M-Cap का मतलब है कंपनी का कुल बाजार मूल्य।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।