राष्ट्रीय मिति चैत्र 25, शक संवत 1947, वैशाख, कृष्ण, द्वितीया, मंगलवार, विक्रम संवत् 2082। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 03, शव्वान 16, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 अप्रैल सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, बसन्त ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। द्वितीया तिथि पूर्वाह्न 10 बजकर 56 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ।विशाखा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 11 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र का आरंभ। सिद्धि योग रात्रि 11 बजकर 33 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग का आरंभ। गर करण पूर्वाह्न 10 बजकर 56 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा रात्रि 08 बजकर 27 मिनट तक तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। सूर्योदय का समय 15 अप्रैल 2025 : सुबह में 5 बजकर 55 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 15 अप्रैल 2025 : शाम में 6 बजकर 46 मिनट तक। आज का शुभ मुहूर्त 15 अप्रैल 2025 :ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 26 मिनट तक सुबह में 5 बजकर 11 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्यरात्रि रात में 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 6 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 8 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 15 अप्रैल 2025 :दोपहर में 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक राहुकाल रहेगा। इसी के साथ दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। सुबह में 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 10 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 8 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 21 मिनट तक। भद्राकाल का समय रात में 12 बजकर 7 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट तक। आज का उपाय : आज हनुमान बाहुक का पाठ करें। (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
यह योग थाइराइड और ब्लड प्रेशर का रामबाण उपाय है ☉
3000 रुपये किलो बिकती है ये नमक, गैस-कब्ज की समस्या जल्द कर देती है दूर. तैयार होने में डेढ़ महीने का लगता है समय ☉
पीएम मोदी की फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से टेलीफोन वार्ता, दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा
ग्रेटर नोएडा : मलकपुर के 47 किसानों को आबादी भूखंड मिले
लिवर खराब होने से पहले नाखून में दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण. समय राहत हो जाएं सवाधान ☉