मेरठ: उत्तर प्रदेश में इस समय कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। भले ही सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। उससे पहले कांवड़ रूट सज चुके हैं। कांवड़ियों के झुंड देखे जा रहे हैं। इसी दौरान मेरठ के नेशनल हाईवे-58 पर बुधवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। सावन माह की शुरुआत से पहले हजारों कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर इस रूट से आ रहे हैं। इसी दौरान गाजियाबाद से आया एक कांवड़िया भी सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, कांवड़िए ने कांवड़ में नीला ड्रम लगाया था। इसमें वह 81 लीटर गंगाजल लेकर चला आ रहा था।
मेरठ के शिवाय टोल प्लाजा के पास जब कांवड़िया पहुंचा तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी। हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने कांवड़िए से बात करनी शुरू की तो उसने नीले ड्रम की कहानी से पर्दा उठा दिया। कांवड़िए ने बताया कि वह पहली बार नीले ड्रम में जल ला रहा है। इससे पहले वह कलश में जल भरता था, लेकिन उसमें कई दिक्कतें आती थीं। इसलिए इस बार उसने नीले ड्रम को चुना और कहा कि यह जल वह अपने माता-पिता के नाम पर ला रहा है।
मुस्कान कांड पर दिया बयानमेरठ के मुस्कान कांड और नीला ड्रम को लेकर कांवड़िए ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में पता है। मुझे पता है कि मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छिपाया था। उस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। कई घरों से नीले ड्रम हटा दिए गए हैं। लेकिन मैं नहीं डरता। कांवड़िए ने कहा कि नीले ड्रम को बदनाम किया गया है, अब मैं इसे एक नई दिशा देना चाहता हूं।
कांवड़िए ने बताया कि मैं अभी अविवाहित है। जल्द शादी भी करना चाहता हूं। हालांकि, उसने कहा कि मैं नीले ड्रम को अपने घर से नहीं हटाउंगा। एनएच पर लोगों की नजरें उसके ड्रम पर टिक जाती हैं। लोग इस अनोखे कांवड़िए के साथ् रुककर तस्वीरें भी खींचवा रहे हैं।
मेरठ के शिवाय टोल प्लाजा के पास जब कांवड़िया पहुंचा तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी। हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने कांवड़िए से बात करनी शुरू की तो उसने नीले ड्रम की कहानी से पर्दा उठा दिया। कांवड़िए ने बताया कि वह पहली बार नीले ड्रम में जल ला रहा है। इससे पहले वह कलश में जल भरता था, लेकिन उसमें कई दिक्कतें आती थीं। इसलिए इस बार उसने नीले ड्रम को चुना और कहा कि यह जल वह अपने माता-पिता के नाम पर ला रहा है।
मुस्कान कांड पर दिया बयानमेरठ के मुस्कान कांड और नीला ड्रम को लेकर कांवड़िए ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में पता है। मुझे पता है कि मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छिपाया था। उस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। कई घरों से नीले ड्रम हटा दिए गए हैं। लेकिन मैं नहीं डरता। कांवड़िए ने कहा कि नीले ड्रम को बदनाम किया गया है, अब मैं इसे एक नई दिशा देना चाहता हूं।
कांवड़िए ने बताया कि मैं अभी अविवाहित है। जल्द शादी भी करना चाहता हूं। हालांकि, उसने कहा कि मैं नीले ड्रम को अपने घर से नहीं हटाउंगा। एनएच पर लोगों की नजरें उसके ड्रम पर टिक जाती हैं। लोग इस अनोखे कांवड़िए के साथ् रुककर तस्वीरें भी खींचवा रहे हैं।
You may also like
Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंतार, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
उमरिया में जंगली हाथियों का आतंक! घुनघुटी वनक्षेत्र के गांव में दहशत, कई घर और फसलें बर्बाद, भय के साए में ग्रामीण
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर '
Jharkhand News: कोल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का विरोध, धनबाद में लाठीचार्ज... 10 ग्रामीण घायल
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक