लखनऊ: आईआईटी दिल्ली के प्रो. मनमोहन प्रसाद गुप्ता को आईआईएम लखनऊ का नया निदेशक चुना गया है। आईआईएम लखनऊ की ओर से बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। पिछले एक साल से प्रो. अर्चना कार्यवाहक निदेशक के रूप में आईआईएम का चार्ज संभाल रही हैं। एक साल बाद आईआईएम को अब स्थाई निदेशक मिलेगा।पिछले साल प्रो. अर्चना शुक्ला का कार्यकाल पूरा हो गया था उसके बाद उन्हें कार्यवाहक निदेशक का जिम्मा दिया गया था। पिछले साल अप्रैल में ही नए निदेशक की तैनाती का विज्ञापन भी जारी किया गया था। इसके इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पिछले साल ही पूरी हो गई थी। आईआईएम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की ओर से अब नए निदेशक के नाम पर मुहर लगाई गई है।अगले एक सप्ताह में प्रो. मनमोहन चार्ज संभाल सकते हैं। प्रो. मनमोहन आईआईटी दिल्ली में मोदी चेयर फाउंडेशन के प्रफेसर हैं। मुख्य रूप से ई गवर्नेंस पर शोध पर वह काम कर रहे हैं। क्रियेटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग, बिजनस सिस्टम एनालिसिस, सॉफ्टवेयर प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों में उन्होंने अध्यापन कार्य किया है।
You may also like
अगले 7 साल तक बृहस्पति रहेंगे मार्गी, 6 राशि वालों को कभी नहीं होगी पैसों की कमी
खराब जीवनशैली के कारण 50% लिवर प्रत्यारोपण के मामले, 5 वर्षों में बीमारी में 30% वृद्धि
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाया, परभणी में दिल दहला देने वाली वारदात! ⑅
लिवर खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
हिंदी सिनेमा जगत में नहीं मिल रहा था काम, मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने आखिरकार बयां किया अपना दर्द