नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। कल 6 जुलाई 2025, रविवार को पिंक लाइन (Line-7) और येलो लाइन (Line-2) के कुछ हिस्सों पर मेट्रो सेवाएं देरी से शुरू होंगी। फेज-4 के काम के चलते यह बदलाव किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।
पिंक लाइन पर, जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक जाती है, मेट्रो सुबह 8:00 बजे शुरू होगी। आमतौर पर रविवार को यह लाइन सुबह 7:00 बजे शुरू हो जाती है। येलो लाइन पर, जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच मेट्रो सुबह 7:00 बजे शुरू होगी। आम तौर पर यह लाइन सुबह 6:00 बजे शुरू होती है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जारी बयान में शनिवार को कहा कि यह बदलाव फेज-4 के काम को जल्दी पूरा करने के लिए किया जा रहा है। DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे "अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं". इसका मतलब है कि आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बाकी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय पर ही शुरू होंगी। इसलिए, अगर आप किसी और लाइन पर यात्रा कर रहे हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो रविवार को इन लाइनों पर यात्रा करते हैं। कृपया ध्यान रखें कि मेट्रो देरी से शुरू होगी और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।
पिंक लाइन पर, जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक जाती है, मेट्रो सुबह 8:00 बजे शुरू होगी। आमतौर पर रविवार को यह लाइन सुबह 7:00 बजे शुरू हो जाती है। येलो लाइन पर, जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच मेट्रो सुबह 7:00 बजे शुरू होगी। आम तौर पर यह लाइन सुबह 6:00 बजे शुरू होती है।
SERVICE UPDATE
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) July 5, 2025
In order to expedite the Phase-4 integration works, services on following section/Line will commence tomorrow (i.e, Sunday 6th July 2025) as detailed below:-
1. Train services on Pink Line (i.e, Line-7 from Majlis Park to Shiv Vihar) will commence tomorrow from…
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जारी बयान में शनिवार को कहा कि यह बदलाव फेज-4 के काम को जल्दी पूरा करने के लिए किया जा रहा है। DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे "अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं". इसका मतलब है कि आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बाकी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय पर ही शुरू होंगी। इसलिए, अगर आप किसी और लाइन पर यात्रा कर रहे हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो रविवार को इन लाइनों पर यात्रा करते हैं। कृपया ध्यान रखें कि मेट्रो देरी से शुरू होगी और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।
You may also like
कृष जगरलामुडी निर्देशित 'घाटी' की रिलीज डेट फिर स्थगित, मेकर्स ने बताई ये वजह !
भारत का बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 तक स्थगित : बीसीसीआई
हाफिज सईद और अजहर मसूद को भारत को सौंप देगा पाकिस्तान...बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान, बताई शर्त
राजस्थान में आंगनबाड़ी वर्कर की मौत से सनसनी, बेटे ने अफसरशाही पर लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप
राज्य सरकार को बड़ी राहत, 50.28 करोड़ रुपए ब्याज सहित अदा करने का आदेश रद्द