Other
Next Story
Newszop

'रिजर्वेशन है तो घरे ले जाएंगे सीट... थोड़ा हटिए बैठेंगे! पैसेंजर ने सीट मांगने वाले का वीडियो कर दिया वायरल

Send Push
भारतीय रेल में भीड़ खूब होती है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी वायरल होते हैं। लोगों का मानना है कि बिहार और उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या इतनी हो जाती है कि सबको सीट तक नहीं मिल पाती। ऐसे में कई लोग बेटिकट या बिना कंफर्म टिकट के ही कोच में दाखिल हो जाते हैं, जिसके बाद वह रिजर्वेशन वालों की सीट पर बैठने लगते हैं। ऐसे में यात्रियों में बहस हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स सीट पर बैठने को कहता है तो रिजर्व सीट पर बैठा शख्स उसे सुना देता है।
सीट पर बैठने को लेकर हो गई बहसबाजी image

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दिन का समय है। ट्रेन सरपट दौड़ रही है और एक शख्स RAC के ऊपर वाली बर्थ पर आराम से लेटा है। इस दौरान चश्मा लगाए एक जनाब आते हैं और उससे कहते हैं कि थोड़ा पैर हटाइए हम बैठेंगे!

इस पर सीट पर लेटा यात्री वीडियो फिल्माते हुए बोलता है- रिजर्व सीट है तो कहां बैठेंगे... जबरदस्ती बैठेंगे। इस पर शख्स जवाब देता है कि रिजर्वेशन है तो क्या घरे ले जाएंगे सीट! इसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं होती है और अंत में बिना रिजर्वेशन के सीट पर बैठे की कोशिश करने वाला शख्स शांत हो जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है।


चश्मा लगा के आए तो क्या सीट दे दें?यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh ने 18 सितंबर को पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भारतीय रेल के अंदर सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच बहस हो गई। सफेद कमीज वाला शख्स बिना रिजर्वेशन के ही सीट पर बैठना चाहता था।​ ​ अब यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। घर लिखे जाने तक पोस्ट को 7 लाख 39 हजार से अधिक व्यूज, लगभग 8 हजार लाइक्स और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। एक यूजर ने लिखा कि बिहार के रूट पर ये रोज का है। दूसरे ने लिखा कि इसके पास तो टिकट भी नहीं होगा। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया -चश्मा लगा के आया है तो सीट दें दे। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में लिखें।
Loving Newspoint? Download the app now