Other
Next Story
Newszop

ग्राहक बनकर DM साहब पहुंच गए ठेके पर, 20 रुपये के चक्कर में पकड़ी गई दुकानदार की चलाकी, वीडियो वायरल

Send Push
देहरादून के DM सविन बंसल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। वायरल क्लिप में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ग्राहक बनकर एक शराब की दुकान पर पहुंचते हैं। वहां उन्हें पता लगता है कि दुकानदार ग्राहकों से शराब की बोतल के लिए मनमानी रकम वसूल रहा है। जिस पर वह उसकी क्लॉस लगा देते हैं! यही नहीं डीएम दुकानदार पर ज्यादा दाम पर शराब बेचने के लिए भारी जुर्माना भी लगाते हैं।

क्लिप में डीएम को आम लोगों की तरह लाइन में देखा जा सकता है। इस वीडियो पर यूजर्स काफी सकारात्मक कमेंट करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स डीएम सविन बंसल के कार्य की सराहना करते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला? image

रिपोर्ट्स के अनुसार, देहरादून के जिलाधिकारी अचानक एक शराब के ठेके पर ज्यादा दाम वसूलने की शिकायत पर खुद चेकिंग करने पहुंचते हैं। जहां उन्हें पता लगता है कि दुकानदार ग्राहकों से शराब की बोतल पर 20 रुपये अधिक वसूल रहा है। इस पर वह तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार पर 50 हजार का जुर्माना लगा देते हैं। वीडियो में भी उन्हें शराब की दुकान पर खड़े लोगों के बीच देखा जा सकता है।

अगले सीन में डीएम खुद अंदर जाकर दुकानदार के रजिस्टर को चेक करते भी दिखाई देते हैं। साथ ही वह, वहां रखी बोतलों पर लिखे दाम को चेक करते भी नजर आते हैं। इसी के साथ करीब 90 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। दुकानदार को भी जब तक यह समझ आता कि डीएम खुद उसके दुकान की चेकिंग करने आए इतने में वह उसे पकड़ लेते हैं।


डीएम की लोगों ने की तारीफ...X पर इस वीडियो को @PyaraUKofficial नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। अब तक इस पोस्ट को साढ़े 4 हजार से अधिक बार देखा गया है।  ​वहीं सैकड़ों यूजर्स ने डीएम की रेड वाली इस वीडियो को लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स डीएम सविन बंसल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डीएम साहब को सलाम… image

कमेंट सेक्शन में यूजर्स शराब के ठेके पर पड़ी रेड को लेकर डीएम सविन बंसल की जमकर सराहना कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- सीधे है डीएम साहब, वरना इन दुकानों से भला अपना कमीशन कौन छोड़ता है? दूसरे ने लिखा कि आईएएस सविन बंसल सर ने नैनीताल जिलाधिकारी रहते हुए भी कई उल्लेखनीय काम किए थे। एक अन्य यूजर ने कहा कि आपको स्कूल और अस्पतालों का भी ऐसे ही निरीक्षण करना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now