नई दिल्ली: मानसून की पहली तेज बारिश आखिरकार राजधानी में बरस गई। हालांकि, सभी जगह तेज बारिश नहीं हुई। आज से बारिश एक बार फिर हल्की हो जाएगी। इसके बाद तापमान भी बढ़ने लगेगा और नमी भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। इससे पूर्व बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही। 11 बजे के आसपास मौसम साफ होना शुरू हो गया। कई इलाकों में 12 बजे के आसपास धूप भी खिल गई। इस सीजन में पहली बार किसी इलाके में 100 एमएम बारिश हुई। बेस स्टेशन सफदरजंग में बारिश काफी कम हुई।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
You may also like
महाराष्ट्र में होम्योपैथ वाले नहीं कर सकेंगे एलोपैथ की प्रैक्टिस, विवाद के बाद फडणवीस सरकार ने आदेश लिया वापस
इसलिए चाहती है लड़कियां खुद से छोटे उम्र के लड़कों से संबंध बनाना '
सनी देओल ने पूरी की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग, कहा- 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह लौटेगा, मिशन पूरा
आज का मौसम 12 जुलाई 2025: दिल्ली-NCR में रहेगी उमस और गर्मी, यूपी-बिहार में आज बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले '