Other
Next Story
Newszop

दिल्ली घूमने आई इस विदेशी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि दे डाली 3 सलाह…लेकिन लोगों को नहीं आ रहा रास

Send Push
देश की राजधानी में घूमना सबके लिए आसान बात नहीं। इस शहर में रहने वाले दिल्लीवासी ही हाथ जोड़ लेते हैं, तो बाहर विदेश से आए लोगों का तो रोना निकल जाता है। अब आप सोच रहे होंगे, हम फॉरेनर्स की बात क्यों कर रहे हैं, तो बता दें दिल्ली आई सिंगापुर टूरिस्ट ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें उनका यहां का ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस ज्यादा खास नहीं रहा।

वैसे जरूरी नहीं कि हर ट्रेवलर का अनुभव एक जैसा ही हो, कुछ का बढ़िया जाता है, तो कुछ का एवरेज, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो कई चीजों की वजह से अपने एक्सपीरियंस को बेकार बताते हैं। इसी लिस्ट में सिंगापुर की विदेशी महिला आती हैं, जिन्होंने अपने ब्लॉग में लोगों को तीन खास टिप्स भी शेयर कर डाले। इन टिप्स वो बता रही हैं, कि दिल्ली सैर पर आएं तो आपको क्या नहीं करना है। (photo credit: travelswithsyl@instagram)
पहली सलाह दी टैक्सी को लेकर image

ट्रेवल विद Syl नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस ब्लॉगर ने दिल्ली में घूमने का वीडियो जारी किया है। वीडियो में उनका कहना है अगर आप दिल्ली आ रहे हैं तो आपको क्या नहीं करना है और वीडियो में उन्होंने उसका सही कारण भी बताया है। पहले ब्लॉगर ने बताया कि आधी रात में यहां टैक्सी हायर ना करें, क्योंकि प्री पेड के बाद भी टैक्सी वाले ने उनसे 200 रुपए एक्सट्रा मांगे।


दूसरी टिप भी है काम की image

दूसरी टिप ये दी कि अगर आप रिक्शा कर रहे हैं, तो पहले ही उसका रेट फिक्स कर लें, क्योंकि रिक्शा वाले ने उनसे 6 हजार रुपए की डिमांड कर डाली। यही नहीं, उन्होंने कहां अपना नंबर रिक्शा ड्राइवर को ना दें। क्योंकि जब ड्राइवर को उनका नंबर मिला तो उसने ब्लॉगर को मैसेज भी भेज दिया।


तीसरी टिप image

तीसरी टिप में उन्होंने बताया पैसे देने के लिए यहां क्रेडिट काम काफी नहीं है, दिल्ली घूमने के लिए जा रहे हैं तो अपने साथ कैश जरूर रखें, ताकि छोटी-मोटी कैश पेमेंट आसानी से की जा सके। हालांकि अब हर किसी के पास ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा हो गई है, लेकिन बाहर से आने वाले फॉरेनर्स हमेशा अपने साथ कार्ड ही लेकर चलते हैं।


यूजर्स ने भी कमेंट में दी सलाह ​ब्लॉगर द्वारा दी गई इन तीन टिप यूजर्स अलग-अलग राय दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ‘बेहतर होगा एयरपोर्ट पर ही आप यूपीआई इंस्टाल कार लें।’ एक ने कहा कि, ‘दिल्ली में ही नहीं अगर आप कहीं और भी किसी भी देश जा रहे हैं तो वहां भी नंबर शेयर नहीं करना चाहिए।’ कुछ यूजर ये भी कह रहे हैं, ‘रिक्शा ड्राइवर इतनी सी जगह के 6000 हजार कैसे मांग सकता है, सही कीमत 60 रुपए है।’
Loving Newspoint? Download the app now