Next Story
Newszop

बच्चन परिवार की संस्कारी बहू बन ऐश्वर्या पहुंचीं Cannes, मांग में सिंदूर और सफेद साड़ी पहन दिखाए भारतीय संस्कार

Send Push
ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फैशन के मामले में उनसे टक्कर कोई नहीं ले सकता। पिछले 23 सालों से लगातर हसीना कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं, तो इस बार वह बच्चन परिवार की संस्कारी बहुरानी बनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं। जहां ऐश की खूबसूरती लोगों के होश उड़ा गईं और कुछ ही मिनटों में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं।

और, भला ऐसा होता भी क्यों न, अभिषेक संग रिश्ते में खटास की खबरों की बीच हसीना का सुहागन लुक जो देखने को मिला। वह मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर विदेशी सरजमीं पर अपना जादू चला गईं। जहां उनका सफेद बनारसी साड़ी में नूर देख जैसे नजरें हटाना मुश्किल- सा हो गया। यकीन न हो तो आप खुद ही उनकी तस्वीरों पर गौर पर लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @manishmalhotra05)
पहनी मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर बनारसी साड़ी image

हर साल कान्स में अपना जलवा बिखेरने वाली ऐश्वर्या द हिस्ट्री ऑफ साउंड फिल्म के प्रीमियर के लिए पहुंचीं। जहां उन्होंने हमेशा की तरह मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की आउटफिट को चुना और सफेद रंग की बनारसी साड़ी में सुहागन की तरह सजीं। जहां रेड कार्पेट पर एंट्री लेते ही नमस्ते कर उन्होंने भारतीय संस्कारों की झलक दिखाई। ऐसे में उनके रेड कार्पेट पर एंट्री लेते ही हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया।


अब डीटेल्स पर दें ध्यान image

हसीना ने क्लासिक वाइट हैंडलूम कड़वा आइवरी बनारसी साड़ी पहनी है। जिसे बनारस में बनाया गया, तो असली चांदी की जरी से बने मोटिफ्स ने इसकी सुंदरता को बढ़ाया। जहां साड़ी को प्लेन रखते हुए इसके बॉर्डर को जरी वर्क एन्हांस कर रहा है, तो बीच- बीच में पैच वर्क भी दिया। जिसे उन्होंने खुले पल्लू के साथ बड़ी खूबसूरती से ड्रैप किया।


टिशू दुपट्टा भी किया स्टाइल image

यही नहीं उनके लुक को स्टनिंग बनाने का काम उनके शीयर वाइट टिशू दुपट्टे ने भी किया। जिसे एक कंधे पर उन्होंने साइड ट्रेल की तरह कैरी किया। इस पर असली सोने और चांदी से जरदोजी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला बॉर्डर बना है, जो उनके ओवरऑल अंदाज में ग्रेस लेकर आया। वहीं, फुल स्लीव्स ब्लाउज के बॉर्डर को भी सेम पैटर्न से सजाया। जहां ऐश्वर्या का खूबसूरत लुक निखरकर सामने आया।


रूबी के गहनों ने दिया शाही लुक image

अपने लुक को ऐश ने शाही टच जूलरी से दिया। हसीना ने लेयरिंग वाला स्टनिंग 500 कैरेट का मोजाम्बिक रूबी और 18 कैरेट अनकट डायमंड हार पहना, तो उनका रूबी चोकर सेट भी कमाल का लगा। वहीं, मैचिंग स्टेटमेंट रूबी रिंग्स ने भी उनके सुंदर बनारसी साड़ी लुक को कॉम्प्लिमेंट किया और ऐश्वर्या राजघराने की महारानी जैसी सुंदर लगीं


सिंदूर से आई लुक में जान image

अब रही बात लुक को फाइनल टच देने की, तो हसीना ने मांग में सिंदूर लगाकर इसमें जैसे चार चांद लगा दिए। जहां उनके बोल्ड ग्लॉसी गहरे रंग की लिपस्टिक तो और भी कमाल की लगी। वहीं, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश और बालों को मिडिल पार्टीशन करके स्ट्रैट किए बच्चन बहू स्टाइलिश रूप दिखाकर छा गईं।

Loving Newspoint? Download the app now