Next Story
Newszop

जब गोविंदा ने गुलाबी साड़ी पहन हिला डाला पूरा बॉलीवुड, मारे थे ऐसे लटके- झटके कि खुले रह गए थे सबके मुंह

Send Push
गोविंदा बॉलीवुड के उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो पर्दे पर अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ ही शानदार डांस के लिए अलग पहचान रखते हैं। यही नहीं वह तो लड़की बनकर भी पर्दे पर गर्दा उड़ा चुके हैं। 1998 में आज (1 मई) ही के दिन उनकी फिल्म आंटी नंबर 1 रिलीज हुई थी। जिसमें उनका अंदाज इतना शानदार था कि पहली बार किसी एक्टर को सुंदर लड़की के रूप में देखकर पूरा बॉलीवुड ही हिल गया था।27 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में गोविंदा ने साड़ी पहन ऐसे लटके- झटके मारे थे कि देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह गए थे। अगर आज भी उनके उस डांस और एक्टिंग को देखा जाए, तो यकीनन लोग फिर से उनके फैन बन जाएंगे। खासकर इस बात के तो जरूर कि कैसे उन्होंने ग्रेस के साथ साड़ी को कैरी किया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @govinda_herono1) कैसे था गोविंदा का लुक? बड़े पर्दे पर जब गोविंदा गुलाबी और हरे रंग की साड़ी पहनकर आए, तो एक बार के लिए सब उन्हें देखते ही रह गए थे। उन्होंने साड़ी के साथ सोने के गहने पहनकर अपना लुक पूरा किया, तो डांस जैसे उनके लुक के साथ सोने पे सुहागा साबित हुआ। ऐसी थी साड़ी गोविंदा की गुलाबी सिल्क की साड़ी के ग्रीन पल्लू और बॉर्डर पर सुनहरा टच दिया गया, तो सुनहरी बूटियां इसमें शाइन लेकर आए। जिसे उन्होंने खुला पल्ला करके ड्रैप किया, तो साथ में फुल स्लीव्स का ब्लाउज पेयर किया। जिसका डिजाइन एकदम हटके था। ब्लाउज बना हाइलाइटइस साड़ी लुक की हाइलाइट उनका हरा ब्लाउज ही बना। जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन को सुनहरी पट्टी से हाइलाइट किया, तो सामने की ओर हुक देकर इसे थोड़ा लॉन्ग रखा। जहां ब्लाउज पर बना सुनहरी बूटियां वाला पैटर्न साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर गया।
सोने के गहनों से लुक किया पूरासाड़ी में गोविंदा के लुक को लड़की जैसे सुंदर दिखाने के लिए उनके बालों में गजरा लगाकर बन बनाया गया। साथ ही सोने के गहने और चूड़ियां पहनाई गई। जिससे उनका सिर से पांव तक एकदम देसी वाइब्स दे गया और वह ठुमके लगाकर धमाल मचा गए।
Loving Newspoint? Download the app now