जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर बेबी' हाल ही में रिलीज हुआ, जिसके बाद एक्ट्रेस निशाने पर आ गईं। गाने के टाइटल से लेकर फिल्म में अपने से 28 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर तृषा पर लोग तंज कसने लगे, लेकिन उन्होंने ताना मारने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 'ठग लाइफ' अपने नए गाने 'शुगर बेबी' के ऐलान के कारण सुर्खियों में है। इस गाने ने Trisha Krishnan और कमल हासन के बीच उम्र के अंतर को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। पर एक्ट्रेस ने आलोचना करने वालों की बोलती बंद कर दी है। बता दें कि तृषा 42 साल की हैं तो कमल 70 साल के हैं। 'शुगर बेबी' गाना त्रिशा ने कहा- आलोचना होना गेम का हिस्सा है हाल ही में मुंबई में हुए एक प्री-रिलीज इवेंट में आरोपों का खुलकर जवाब देते हुए त्रिशा ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'बेशक, आलोचना होना गेम का हिस्सा है, क्योंकि हम एक क्रिएटिव पेशे से जुड़े हैं।' उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्होंने इस किरदार के लिए हामी भरी थी, तब ही उन्हें पता था कि लोगों का कैसा रिएक्शन होगा। 'फिल्म को लेकर राय तो होगी ही' त्रिशा ने आगे कहा, 'जिस दिन उन्होंने फिल्म की घोषणा की, मुझे लगा कि यह कुछ खास होने वाला है - इससे पहले कि मैं इसका हिस्सा बनूं - इस फिल्म को लेकर राय तो होगी ही, लेकिन मैंने शुरू से ही दोनों में जादू देखा।' उन्होंने पर्दे के पीछे की उनकी केमिस्ट्री को मोटिवेट करने के साथ-साथ डराने वाला भी कहा। 'उन्हें काम करते देखना, जादू था'उन्होंने कहा, 'ये अनरियल है। हम सभी कलाकार वहां यह सोच रहे थे, हमें अपना बेस्ट परफॉर्म देना होगा। हम उन्हें (कमल हासन और मणिरत्नम) काम करते हुए देखने से खुद को रोक नहीं पाए। ये बस जादू था।' 'ठग लाइफ' फिल्म का हिंदी ट्रेलर 'ठग लाइफ' फिल्म की रिलीज डेट'ठग लाइफ' का डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है। कास्ट में कमल हासन, Silambarasan TR, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन, जोजू जॉर्ज, नस्सर, महेश मांजरेकर और अली फजल सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। बाप-बेटे की लड़ाई को लेकर बनी ये फिल्म 5 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
You may also like
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 87.50 लाख के 20 इनामी सहित 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कन्नौज: जिला कारागार से सचिव ने रिहा कराये तीन बंदी
मलेशिया एफआईएच हॉकी पुरुष नेशंस कप 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार
हम भूख से मर जाएंगे, हमारे ऊपर लटके पानी के बम को निष्क्रिय करना होगा : पाक सीनेटर
राष्ट्रहित के मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए : मंगल पांडेय