US Deportation News: अमेरिका में इन दिनों विदेशी छात्रों के लिए पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। किसी का वीजा कैंसिल कर उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है, तो कोई डिग्री पूरी नहीं कर पा रहा है। ऐसे हालातों में यूएस में जाकर पढ़ने का रिस्क लेना खतरे से खाली नहीं है। अमेरिकी यूनिवर्सिटी भी ये बात समझती हैं और उन्होंने अब छात्रों के लिए स्पेशल मैसेज जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें छात्रों से कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरुद्ध यूनिवर्सिटीज उनके साथ खड़ी हैं।दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार विदेशी छात्रों का स्टूडेंट वीजा रद्द कर उन्हें डिपोर्ट कर रही है। ज्यादातर उन छात्रों पर कार्रवाई हुई है, जिन्होंने पिछले साल कॉलेज कैंपस में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने, शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे छोटे अपराधों के लिए भी वीजा कैंसिल किए जा रहे हैं। सरकार की इन नीतियों की वजह से कई छात्र परेशान हैं। ऐसे में अब यूनिवर्सिटीज उनकी मदद के लिए आगे आ रही हैं, ताकि पढ़ाई का माहौल बनाया जा सके। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को क्या मैसेज दिया?मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी एमहर्स्ट (UMass) ने छात्रों और उनके परिवारों को एक ईमेल भेजा है। इसमें यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वह छात्रों के साथ है। जो छात्र अपनी पहचान, राष्ट्रीयता या विश्वास के कारण डरे हुए हैं, यूनिवर्सिटी उनका साथ देगी। UMass के वाइस चांसलरों ने एक बयान में कहा है कि छात्रों को चिंता और अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि यूनिवर्सिटी उत्पीड़न, नफरत और धमकी के सभी रूपों की कड़े शब्दों में निंदा करती है। बयान में कहा गया, "हम लोग यहां आपका समर्थन करने, आपके साथ खड़े रहने और ये सुनिश्चित करने के लिए हैं कि यूनिवर्सिटी कैंपस अपनेपन, गरिमा और देखभाल का स्थान बना रहे।" यूनिवर्सिटी के मैसेज में आगे कहा गया, "आप में से जो लोग इस बोझ को दूसरों से ज्यादा महसूस करते हैं: इस पल में प्रामाणिक रूप से जीना साहस और प्रतिरोध का एक शक्तिशाली कार्य है।" इसका मतलब है कि छात्रों को बिना डरे और हिम्मत हारे बिना अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। ये उनके विरोध का तरीका होगा। छात्रों की मदद कर रही यूनिवर्सिटीUMass ने यह भी बताया कि कैंपस में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंट नहीं आए थे। दरअसल, एक संघीय अधिकारी नौकरी के लिए आए एक व्यक्ति की जांच कर रहा था। किसी ने इसे गलत समझ लिया। यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह घटना डर के माहौल को दिखाती है, जो आजकल कई कैंपस में है। छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए, UMass ने अपनी फेडरल एक्शन वेबसाइट को अपडेट किया है। इस पर विदेशी छात्रों के लिए जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ), आपातकालीन योजनाएं और वीजा से जुड़े खतरों से निपटने के तरीके बताए गए हैं। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट लीगल सर्विसेज का विस्तार कर रही है। इससे छात्रों को इमिग्रेशन से जुड़ी कानूनी मदद मुफ्त में मिल सकेगी।
You may also like
बांस कपड़ा उत्पादन के लिए एक आदर्श संसाधन : गिरिराज सिंह
भाजपा के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत, दिल्ली में 5 मई तक चलेगा अभियान
प्रदेश के ओला वृष्टि एवं आगजनी से पीडित किसानों की सुध ले हरियाणा सरकार : कृष्ण जमालपुर
पलवल: सरकारी राशन बेचने के आरोप पर डिपो धारक के खिलाफ एफआईआर
भोपाल के राजा भोज विमानतल पर वार्षिक “एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिल” का हुआ सफल आयोजन