Next Story
Newszop

'मार्केट डाउन, 35 लाख खर्च कर भी नहीं मिली नौकरी', भारतीय छात्र ने बताए इस देश न जाने के 20 कारण

Send Push
Indians in Ireland: यूरोप का एक छोटा सा देश है आयरलैंड, जो पिछले कुछ सालों में हायर एजुकेशन के लिए काफी पॉपुलर हुआ है। कई छात्र इस साल भी आयरलैंड में एडमिशन लेने वाले हैं। हालांकि, एक भारतीय छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में यहां के हालातों के बारे में बताया है। भारतीय छात्र का दावा है कि आयरलैंड में नौकरियां काफी ज्यादा कम हैं और एजुकेशन क्वालिटी भी खराब है। छात्र ने कुल 20 वजहें बताई हैं, जिनके चलते किसी को भी यहां नहीं आना चाहिए। भारतीय छात्र ने रेडिट पर 20 reasons why not to choose Ireland for your masters नाम से पोस्ट किया है, जिसमें उसने देश में बढ़ते अपराध और महंगाई की भी बात की है। आयरलैंड में अभी 10 हजार से ज्यादा भारतीय पढ़ रहे हैं। यहां पढ़ने जाने वाले ज्यादातर भारतीय मास्टर्स करते हैं, क्योंकि यहां उन्हें एक साल में डिग्री मिल जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आयरलैंड का यूरोपियन यूनियन (EU) का सदस्य होना भी इसे आकर्षक देश बनाता है। हालांकि, असल सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। 'एजुकेशन क्वालिटी बहुत खराब'भारतीय छात्र ने पोस्ट में लिखा, "आयरलैंड में एजुकेशन की क्वालिटी बहुत खराब है, भारत से भी खराब। मेरे प्रोफेसर लेक्चर देने के बजाय सिर्फ यूट्यूब वीडियो पोस्ट करते हैं जो पहले ही फ्री में अवेलेबल हैं।" छात्र ने बताया कि उसका मास्टर्स कोर्स छह महीने में ही खत्म हो गया था, जिसके बाद बाकी के समय 10 मॉड्यूल्स के असाइनमेंट करने में ही निकल गए। उसने बताया कि आयरलैंड में सभी यूनिवर्सिटीज का यही हाल है। यही वजह है कि ज्यादातर आयरिश लोग खुद विदेश में मास्टर्स करने जाते हैं। '35 लाख खर्च कर नहीं मिला कोई रिटर्न'AI में मास्टर्स डिग्री और चार साल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का एक्सपीरियंस रखने वाले यूजर ने दावा किया कि उसने कोर्स पर 35 लाख रुपये खर्च किए, जिसके बदले उसे कोई रिटर्न नहीं मिला है। उसने बताया, "मैंने फीस के लिए लगभग 20 लाख रुपये भरे और मुझे इंटर्नशिप या प्लेसमेंट का अवसर भी नहीं मिला। करियर टीम या करियर फेयर सिर्फ एक इवेंट प्रमोशन स्कैम है।" छात्र ने कहा, "यहां का मौसम बहुत खराब है। पूरे साल सिर्फ बारिश होती है और आपको मुश्किल से ही सूरज दिखता है।" जॉब मार्केट का क्या है हाल?भारतीय छात्र के मुताबिक, पढ़ाई और लाइफस्टाइल के अलावा जॉब मिलने का हाल भी काफी खराब है। उसने बताया, "पूरा मार्केट डाउन पड़ा है। 100 से ज्यादा जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद 1-2 इंटरव्यू का चांस मिला।" छात्र ने बताया कि पार्ट-टाइम नौकरी पाना भी मुश्किल है। उसने पोस्ट में लिखा, "मेरे दोस्तों को पार्ट-टाइम जॉब नहीं मिली, क्योंकि सभी विदेशी छात्र नौकरी चाहते हैं और यहां तक कि आयरिश छात्र भी कम सैलरी वाली नौकरियों के लिए तैयार हैं, क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा है।" 'ना पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ना सुरक्षा' छात्र ने बताया, "2-3 शहरों को छोड़ दें तो पूरे देश में कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है। हर रोज डकैती और कार चोरी होती है। सरकार आपसे आपकी आधी कमाई ले लेगी और बदले में आपको कुछ नहीं मिलेगा।" उसने कहा, "यूरोप के मुकाबले यहां चीज दो से तीन गुना महंगी है। मेडिकल सर्विस तो घोटाला है, क्योंकि इंश्योरेंस होने के बाद भी डॉक्टर को दिखाने के लिए 50 यूरो देने पड़ते हैं।" छात्र ने कहा कि वह भारत लौट रहा है, क्योंकि यहां पर कोई भी नौकरी नहीं है। यहां क्लिक कर पोस्ट पढ़ सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now