Tata Nexon EV 45 Performance Test: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के सामने एक से बढ़कर एक विकल्प पेश किए हैं, लेकिन जब वैन्यू फॉर मनी की बात आती है तो नेक्सॉन ईवी 45 वेरिएंट अपने दमदार लुक, आधुनिक फीचर्स और अच्छी रेंज के साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आपकी सारी जरूरतें पूरी कर देती है। एक बार फुल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रियल वर्ल्ड रेंज आपको सिटी ड्राइव के साथ ही आस-पास के राज्यों या हिल स्टेशन तक ले जाने के लिए सही लगती है। पिकअप और ड्राइव कंफर्ट के मामले में नेक्सॉन ईवी आईसी इंजन कारों से बेहतर और स्मूद लगती है। आइए, अब जरा इस बारे में विस्तार से बताते हैं। कीमतें और पावरटाटा नेक्सॉन ईवी 45 की परफॉर्मेंस के बारे में बताने से पहले आपको इसकी कीमत और खासियतों के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 46.08 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिसकी कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज रेंज 489 किलोमीटर तक की है। इसमें 110 किलोवॉट का मोटर लगा है, जो कि 148 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे 0-100 kmph जाने में 8.9 सेकेंड्स लगते हैं।
फीचर्सखूबियों की बात करें तो टाटा नेक्सॉन ईवी 45 में एलईडी लाइट्स, सिक्वेंशियल इंडिकेटर्स, कनेक्टिंग टेललैंप, गुडबाय और वेलकम एनिमेशन, इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग, 16 इंच की अलॉय व्हील, मॉडर्न इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स, लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर आर्मरेस्ट, 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स, रियर एसी वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट, 350 लीटर का बूट स्पेस, पैनोरमिक सनरूफ, 11 लीटर का फ्रंक, 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जेबीएल स्टीरियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, वॉयस कमांड सपोर्ट, मल्टीपल ऑडियो मोड, क्रूज कंट्रोल और वीइकल टू लोड (V2L) समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं।
सुरक्षा से जुड़ीं खूबियांनेक्सॉन ईवी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है और हाल ही में क्रैश टेस्ट में इसे सेफेस्ट कार का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम के साथ ही ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और सराउंड व्यू सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसी सेफ्टी से जुड़े फीचर्स भी हैं।
परफॉर्मेंसअब आपको टाटा नेक्सॉन ईवी 45 की परफॉर्मेंस की बात करें तो जब आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चला रहे होते हैं तो लगता है कि इसमें कुछ एफर्ट ही नहीं लग रहा है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग रिस्पॉन्स काफी कमाल का है। चाहे शहर की अच्छी सड़कों पर चलाएं या खराब रास्तों पर, आपको या पैसेंजर को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। हाइवे या एक्सप्रेसवे पर आपका इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कंट्रोल काफी जबरदस्त रहता है और चलाने में मजा आता है। बाद बाकी रेंज की बात करें तो आप नेक्सॉन ईवी 45 को फुल चार्ज में आराम से 400 किलोमीटर तक चला सकते हैं। अब तो चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होने के बाद इंटरस्टेट ड्राइविंग भी सुगम और चिंतामुक्त हो गई है।
You may also like
13 साल के स्टूडेंट को लेकर भागी 23 वर्षीय टीचर, बोली मेरे पेट में इसका 5 महीने का बच्चा, छात्र बोला संबंध बनाते बनाते हो गई गर्भवती..
गीदड़भभकी! 'अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हमला कर देंगे': PAK रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप 〥
Who Was Suhas Shetty In Hindi: कौन थे सुहास शेट्टी?, धारदार हथियारों से जिनकी हत्या के मामले में पुलिस ने किया इतने लोगों को गिरफ्तार
राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video