Next Story
Newszop

Hyundai ने भारत में बेच डालीं 90 लाख कारें, क्रेटा और आई10 समेत इन गाड़ियों ने मचा दिया गदर

Send Push
Hyundai Sold 9 Million Cars In India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने भारत में एंट्री के बाद से अब तक 90 लाख गाड़ियां बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बीते महीने, यानी अप्रैल 2025 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस कंपनी ने कुल 60,774 गाड़ियां बेचीं, जिनमें से 44,374 यूनिट डोमेस्टिक मार्केट में बिकीं और 16,400 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। हुंडई को भारतीय बाजार में अगले 6 मई 2025 को 30 साल पूरे होने जा रही है और इस अवधि में कंपनी ने मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी के रूप में पहचान बनाई है। में प्रवेश कर रही है। हुंडई की पॉपुलर कारेंआपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में काफी सारी गाड़ियां बेचती हैं। इनमें जहां हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड आई10 नियॉस और आई20 के साथ ही आई20 एन लाइज जैसी कारें हैं। वहीं, सेडान सेगमेंट में ऑरा और वरना है। हुंडई सबसे ज्यादा एक्टिव एसयूवी सेगमेंट में है। कंपनी की एक्सटर, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, क्रेटा एन लाइन, अल्कजार और टुसों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा ईवी, कोना और आयोनिक 5 जैसी धांसू गाड़ियां हैं। भारत में क्रेटा एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। वहीं, हाल ही में आई10 ब्रैंड ने 30 लाख यूनिट बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है। image इस महीने हुंडई को भारत में 30 साल पूरे हो रहे हैंहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के फुलटाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया कि 6 मई 2025 को कंपनी भारत में अपने 30 साल पूरे कर रही है। उन्हें इस बात की खुशी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 90 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य हासिल किया है। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही महाराष्ट्र के तालेगांव में एक नया प्लांट शुरू करेगी। इससे कंपनी की प्रोडक्शन कैपासिटी और ज्यादा बढ़ जाएगी। image एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हुई हैतरुण गर्ग ने कहा कि अभी बाजार में कई तरह की परेशानियां हैं। इसके बावजूद कंपनी भारत में गाड़ियां बना रही है और दूसरे देशों को भी भेज रही है। इससे एचएमआईएल का निर्यात बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड मुहिम का समर्थन करते हुए हम लगातार ग्राहकों के लिए बेहतर प्रोडक्ट ला रहे हैं। अप्रैल 2025 में कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 21.5 फीसदी ज्यादा गाड़ियां दूसरे देशों को भेजीं। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच में यह आंकड़ा 16.2 पर्सेंट रहा।
Loving Newspoint? Download the app now