Hyundai Sold 9 Million Cars In India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने भारत में एंट्री के बाद से अब तक 90 लाख गाड़ियां बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बीते महीने, यानी अप्रैल 2025 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस कंपनी ने कुल 60,774 गाड़ियां बेचीं, जिनमें से 44,374 यूनिट डोमेस्टिक मार्केट में बिकीं और 16,400 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। हुंडई को भारतीय बाजार में अगले 6 मई 2025 को 30 साल पूरे होने जा रही है और इस अवधि में कंपनी ने मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी के रूप में पहचान बनाई है। में प्रवेश कर रही है। हुंडई की पॉपुलर कारेंआपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में काफी सारी गाड़ियां बेचती हैं। इनमें जहां हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड आई10 नियॉस और आई20 के साथ ही आई20 एन लाइज जैसी कारें हैं। वहीं, सेडान सेगमेंट में ऑरा और वरना है। हुंडई सबसे ज्यादा एक्टिव एसयूवी सेगमेंट में है। कंपनी की एक्सटर, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, क्रेटा एन लाइन, अल्कजार और टुसों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा ईवी, कोना और आयोनिक 5 जैसी धांसू गाड़ियां हैं। भारत में क्रेटा एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। वहीं, हाल ही में आई10 ब्रैंड ने 30 लाख यूनिट बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है।
इस महीने हुंडई को भारत में 30 साल पूरे हो रहे हैंहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के फुलटाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया कि 6 मई 2025 को कंपनी भारत में अपने 30 साल पूरे कर रही है। उन्हें इस बात की खुशी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 90 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य हासिल किया है। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही महाराष्ट्र के तालेगांव में एक नया प्लांट शुरू करेगी। इससे कंपनी की प्रोडक्शन कैपासिटी और ज्यादा बढ़ जाएगी।
एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हुई हैतरुण गर्ग ने कहा कि अभी बाजार में कई तरह की परेशानियां हैं। इसके बावजूद कंपनी भारत में गाड़ियां बना रही है और दूसरे देशों को भी भेज रही है। इससे एचएमआईएल का निर्यात बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड मुहिम का समर्थन करते हुए हम लगातार ग्राहकों के लिए बेहतर प्रोडक्ट ला रहे हैं। अप्रैल 2025 में कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 21.5 फीसदी ज्यादा गाड़ियां दूसरे देशों को भेजीं। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच में यह आंकड़ा 16.2 पर्सेंट रहा।
You may also like
Video viral: प्रेमी के साथ बेटी को ये कारनामा करते पकड़ लिया मां ने, खुले आम ही कर रहे थे....शर्म के मारे हो गई....वीडियो हो रहा.....
दिन में 50 कप चाय पीने का शौकीन था ये एक्टर, सेट पर ही लाकर बांध दी थी 5 भैस 〥
Saturn's half past : शनि साढ़े साती के 3 चरण जानिए कौन-सा चरण होता है सबसे कठिन, क्या करें उपाय
उत्तराखंड के कृषि मंत्री बोले, भारत और नेपाल का रिश्ता रोटी-बेटी का है
माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान, 59 की उम्र में 3 साल की लड़की के साथ 〥