Next Story
Newszop

सलमान की एक्ट्रेस शहनाज गिल ने खरीदी 1.4 करोड़ रुपये की लग्जरी एसयूवी, बोलीं- सपना पूरा हो गया

Send Push
Shehnaaz Gill Mercedes Benz GLS Price Features: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों में एक्टिंग से साथ ही एक और जो कॉमन बात है, वो है लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी। आए दिन हम आप तक ये खबर पहुंचाते रहते हैं कि इस फिल्म स्टार ने ये लग्जरी कार खरीदी तो उस स्टार ने लग्जरी एसयूवी। अब सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आई पॉपुलर एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगल शहनाज गिल ने ब्रैंड न्यू लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज बेंज जीएलएस 4मैटिक खरीदी है और इसे सपने पूरे होने जैसा बताया है।
डेढ़ करोड़ रुपये की लग्जरी एसयूवी image

बिग बॉस समेत काफी सारी रियलिटी शो और फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियोज में नजर आने वालीं शहनाज गिल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी नई एसयूवी की फोटो डालकर बताया कि उन्होंने मर्सिडीज बेंज जीएलएस खरीदी है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.39 करोड़ रुपये तक जाती है। माना जा रहा है कि शहनाज गिल ने अपने लिए जीएलएस का टॉप मॉडल खरीदा है और इसकी ऑन-रोड कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।


फीचर्स जबरदस्त image

शहनाज गिल की नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस ओब्सिडियन ब्लैक कलर की है। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें पावरफुल दिखने वाली ग्रिल, मस्कुलर बंपर, एलईडी लाइट्स, शानदार डिजाइन, 21 इंच के अलॉय व्हील्ज, लग्जरी इंटीरियर, प्रीमियम डैशबोर्ड, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, कंफर्टेबल सीटें समेत दुनियाभर के जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।


पावरफुल एसयूवी image

शहनाज गिल की ब्रैंड न्यू मर्सिडीज बेंज में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 3.0 लीटर का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 381 हॉर्सपावर और 500 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 3.0 लीटर 6 सिलिंडर डीजल इंजन 367 हॉर्सपावर और 700 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं। यह एसयूवी 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आती है। आपको बता दें कि यह लग्जरी एसयूवी काफी सारे फिल्म स्टार्स की फेवरेट है।

Loving Newspoint? Download the app now