Next Story
Newszop

मारुति कंपनी की कारों की सेफ्टी होगी बेहतर! इन मॉडल्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हो सकते हैं जल्द

Send Push
6 Airbag Standard In Maruti Cars: मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं, लेकिन बात जब सेफ्टी की होती है मारुति की कारें टाटा, महिंद्रा और हुंडई समेत बाकी कंपनियों से पिछड़ जाती है। बीते लंबे समय से खबर आ रही है कि मारुति अपनी कारों में सुरक्षा से जुड़ीं खूबियों को बेहतर करेगी और इस कोशिश में नई स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर और ऑल्टो के10 के साथ ही सिलेरियो जैसे मॉडल को 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के साथ पेश भी किया गया। साथ ही इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर भी रखे गए, लेकिन अब भी ज्यादातर मॉडल ऐसे हैं, जिनमें 2 एयरबैग ही स्टैंडर्ड रखे गए हैं। ऐसे में आने वाले समय में मारुति सुजुकी बहुत कुछ खास प्लानिंग कर रही है, जिससे ग्राहकों की शिकायतें दूर हो जाएंगी। इस साल हो सकते हैं लॉन्चमीडिया रिपोर्ट की मानें तो मारुति सुजुकी अपनी पूरी लाइनअप को 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ पेश करने की तैयारियों में है और यह सेफ्टी से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट है। हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि कब क्या लॉन्च होगा, लेकिन माना जा रहा है कि इस वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी कंपनी की नेक्सा और एरिना डीलरशिप पर बिक रहीं सभी कारों के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के रूप में आ जाएंगे। बाकी कुछ और भी सेफ्टी फीचर्स इनमें जुड़ सकते हैं, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी लगते हैं। image किफायती कारें भी सेफ्टी में होंगी जबरदस्तआपको बता दें कि आने वाले समय में बलेनो और फ्रॉन्क्स जैसी टॉप सेलिंग कारों साथ ही इग्निस और एस-प्रेसो जैसी किफायती गाड़ियों में भी 6 एयरबैग सभी वेरिएंट में दिख सकते हैं और यह ग्राहकों के लिए बड़ी बात है। निश्चित रूप से इस फीचर के साथ पैसेंजर को कार के अंदर बेहतर सुरक्षा मिल सकेंगी। यहां एक और बात बता दें कि मौजूदा समय में मारुति सुजुकी की नई डिजायर एकमात्र ऐसी कार है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। image 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पर दांव की तैयारीमाना जा रहा है कि आने वाले समय में मारुति सुजुकी की और भी कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। हाल ही में मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा के क्रैश टेस्ट की तस्वीरें भी लीक हुई थीं और उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। ग्राहकों के लिए सेफ्टी फीचर्स बेहतर होना जरा एक तरह खुशखबरी हो सकती है, वहीं इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी के भी अनुमान हैं, जो कि ग्राहकों को निराश कर सकती है।
Loving Newspoint? Download the app now