Uno Minda New Projector Headlights For MPV: आजकल भारत में 7-सीटर कारों की अच्छी बिक्री हो रही है और लोग अपनी बड़ी फैमिली के लिए प्राइस रेंज के अनुसार अलग-अलग सेगमेंट की एमपीवी खरीदने पर जो देते हैं। ये गाड़ियां कंफर्टेबल होती हैं और इनमें काफी जगह भी होती है। अब चूंकि इन कारों में सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाता है, ऐसे में रात के वक्त अच्छी लाइट्स का होना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में देश की पॉपुलर आफ्टरमार्केट ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ऊनो मिंडा ने 7-सीटर कारों के लिए नई प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लॉन्च की हैं। प्राइस और वॉरंटीऊनो मिंडा के नए अडवांस्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स की कीमत 5200 रुपये से शुरू होती है। ये हेडलाइट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाती हैं। इनपर कंपनी 1 साल की वॉरंटी भी दे रही है। वॉरंटी का मतलब है कि अगर हेडलाइट्स में कोई खराबी आती है तो कंपनी उन्हें ठीक करके देगी या बदल देगी। ऊनो मिंडा के ये हेडलाइट्स बाजार में उपलब्ध हैं। जापानी तकनीक से लैसऊनो मिंडा के नए प्रोजेक्टर हेडलाइट्स में अडवांस्ड जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ये हेडलाइट्स अच्छी रोशनी देती हैं, जिस वजह से रात में गाड़ी चलाना सुरक्षित हो जाता है। इन हेडलाइट्स सड़क पर दूर तक रोशनी डालती हैं। इनपर एक खास कोटिंग की गई है जिससे ये जल्दी खराब नहीं होती हैं और पीली भी नहीं पड़ती हैं। ये हेडलाइट्स देखने में भी स्टाइलिश हैं। इन हेडलाइट्स के रिफ्लेक्टर पर सिलिकॉन की कोटिंग है, जिससे इनपर जंग नहीं लगती और ये लंबे समय तक अच्छी रोशनी देती हैं। स्टाइल के साथ सेफ्टी भीऊनो मिंडा लिमिटेड में प्रोडक्ट और स्ट्रेटेजी के हेड आनंद कुमार ने इन हेडलाइट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि हम मानते हैं कि स्टाइल और सेफ्टी, दोनों साथ-साथ चलनी चाहिए। हमारी नई लॉन्च की गई 7 सीटर कारों के लिए हेडलाइट्स को विजिबिलिटी और स्टाइलिंग अपील बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी दे। इन हेडलाइट्स में जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे रोशनी बहुत तेज और सीधी होती है। रात में और खराब मौसम में ये हेडलाइट्स बहुत अच्छा काम करती हैं।
You may also like
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में ली उलटफेर, लेकिन 7वीं हार के बाद भी SRH बची
कैसे एक बंगले ने तीन सुपरस्टार्स के करियर को बर्बाद किया
नाना पाटेकर के इस फिल्म की वजह से हीरो को खाने पड़े 17 थप्पड़. फिर मिला नेशनल अवॉर्ड, ऑस्कर भी जीतने में रहा सफल 〥
GTA 6 Delayed to May 2026: Fans React with Memes, Frustration, and Humour Online
Amazon Summer Sale: Top Smartphones Under ₹30,000 With Premium Features