Next Story
Newszop

Activa बन गया युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का फेवरेट स्कूटर, टॉप 5 में इन मॉडल्स का जलवा

Send Push
Sabse Jyada Bikne Wale 5 Scooter: आप अगर अपने लिए पहला दोपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो दिमाग में क्या आ रहा है? आप अगर पुरुष हैं तो बाइक के बारे में सोचते होंगे, लेकिन आप अगर अपने साथ पत्नी या अपने जवान हो रहे बच्चों के बारे में सोचेंगे तो लगेगा कि यार स्कूटर ज्यादा ठीक है। ऐसी सूरत में आप निश्चित रूप से स्कूटर खरीद लेंगे। देश में हर महीने लाखों लोग इसी सोच के साथ स्कूटर खरीदते हैं और इस वजह से होंडा, टीवीएस, बजाज और सुजुकी जैसी कंपनियों के पेट्रोल पावर्ड स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री होती है।

बीते मार्च महीने के आंकड़ें देखें तो और महीनों की तरह ही इस महीने भी होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा और इसने स्कूटर सेगमेंट में सभी कंपनियों को पछाड़ दिया। होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, सुजुकी बर्गमैन और फिर बजाज चेतक जैसे मॉडल टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे। चलिए, अब आपको एक-एक करके इन टॉप 5 स्कूटर्स की मार्च 2025 सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
होंडा एक्टिवा की बादशाहत image

होंडा एक्टिवा देश का नंबर 1 स्कूटर है और बीते मार्च में भी इसकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई। एक्टिवा स्कूटर को मार्च 2025 में 1,89,735 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना तौर पर 21 फीसदी ग्रोथ के साथ है। एक्टिवा के दो मॉडल बिकते हैं, जो कि 110 सीसी और 125 सीसी इंजन ऑप्शन में हैं। लुक और फीचर्स के मामले में भी होंडा एक्टिवा काफी अच्छा है।


टीवीएस जुपिटर image

टीवीएस जुपिटर स्कूटर की बीते मार्च में 1,05,834 यूनिट बिकी है और यह होंडा एक्टिवा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। जुपिटर की बिक्री में सालाना तौर पर 48 फीसदी की ग्रोथ दिखी है। टीवीएस जुपिटर भी 110 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में है।


सुजुकी एक्सेस image

सुजुकी एक्सेस स्कूटर ने भारतीय बाजार में धमाल मचा दिया है। सुजुकी के इस 125 सीसी स्कूटर की बीते मार्च में 66,362 यूनिट बिकी है और यह सालाना रूप से करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी के साथ है।


सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट image

सुजुकी के स्पोर्टी स्कूटर बर्गमैन की भारत में अच्छी डिमांड है और बीते मार्च में इसे 31,219 लोगों ने खरीदा। आपको जानकर हैरानी होगी कि बर्गमैन स्ट्रीट की सेल में बीते मार्च करीब 59 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ देखी गई।


बजाज चेतक image

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है और इस सेगमेंट में बजाज चेतक ने बाकी कंपनियों की हालत खराब कर दी है। बीते मार्च में भारत के टॉप 5 स्कूटर में बजाज चेतक ने भी जगह बनाई और इसे 28,983 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि सालाना तौर पर 144 फीसदी की ग्रोथ के साथ है।

Loving Newspoint? Download the app now