Next Story
Newszop

Tata Altroz Facelift 2025 Price & Launch Details: Starts at Rs 6.89 Lakh -Tata Altroz Facelift 6.89 लाख रुपये में लॉन्च, स्टाइलिश लुक और अडवांस्ड फीचर्स से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मचाएगी कहर

Send Push
New Tata Altroz 2025 Price Features: ऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज भारत में 6.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च हो गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, लेटेस्ट फीचर्स और नए 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस टाटा की नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले बहुत कुछ खास ऑफर कर रही है। नई अल्ट्रोज की बुकिंग आगामी 2 जून से शुरू होगी। कुल 10 वेरिएंटटाटा मोटर्स की ऑल न्यू अल्ट्रोज के कुल 10 वेरिएंट फिलहाल लॉन्च किए गए हैं, जो कि स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अकॉम्प्लिश्ड जैसे ट्रिम ऑप्शन में है। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6.89 लाख रुपये से शुरू होकर 11.29 लाख रुपये तक जाती है। सीएनजी समेत 3 इंजन ऑप्शन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल, डीसीए और नए 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में आई नई टाटा अल्ट्रोज आने वाले समय में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में धूम मचा सकती है। image एक्सटीरियर में क्या कुछ खासऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज लुक और डिजाइन के मामले में काफी बदल गई है। इसके एक्टरीयिर में नई 3डी ग्रिलस, रीडिजाइन्ड हेडलैंप और टेललैंप, इनफिनिटी कनेक्टिंग रियर एलईडी बार, एलईडी लाइट्स, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल्स समेत बहुत कुछ खास मिलता है। नई अल्ट्रोज में 90 डिग्री ग्रैंड एंट्री डोर के साथ ही 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो कि सेगमेंट बेस्ट है। अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट्स में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। नई अल्ट्रोज को 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। image प्रीमियम इंटीरियर और अडवांस्ड फीचर्स ऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्रैंड प्रेस्टिजिया डैशबोर्ड और बिजनेस क्लास फीचर्स के साथ ही ज्यादा हेडरूम और हिपरूम मिलता है। बाद बाकी इसमें अल्ट्रा व्यू डिजिटल कॉकपिट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जिसमें इन-बिल्ट मैप और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी है। इसी के साथ इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री एचडी सराउंड व्यू कैमरा, गैलेक्सी एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, वॉयस असिस्टेंस, सनरूफ, 65वॉट फास्ट चार्जिंग, एक्स्प्रेस कूलिंग और iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत काफी सारी और भी खूबियां मिलती हैं। नई अल्ट्रोज में 6 एयरबैग्स और ईएससी स्टैंडर्ड दिए गए हैं। image इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शनआपको बता दें कि नई टाटा अल्ट्रोज में पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी पावरट्रेन भी मिलते हैं। इस हैचबैक में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीसीए के साथ ही नए 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस है। यहां बता दें कि अल्ट्रोज 200 न्यूटन मीटर टॉर्क देने वाला सेगमेंट का पहला डीजल हैचबैक है। सीएनजी वेरिएंट में डायरेक्ट स्टार्ट फीचर भी दिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now