महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज उस्मानाबाद पहुंचे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा सघन चेकिंग की गई। इससे एक दिन पहले यवतमाल में उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की गई थी। आज उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की चेकिंग शुरू कर दी। सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी। लगातार दो दिन उद्धव ठाकरे की चेकिंग के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
‘इलेक्शन कमिशन‘ अजून किती खालच्या थराला जाणार? pic.twitter.com/3PKSwnEktU
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 12, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच सोमवार को यवतमाल जिले में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था। इसके बाद से कई तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई थीं। अभी ये मामला थमा भी नहीं था कि मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम द्वारा एक बार फिर उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई।
उद्धव ठाकरे मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के पहुंचने पर भी दूसरी बार उनके सामानों की तलाशी ली गई। सोमवार को उद्धव ठाकरे के सामानों की तलाशी लेने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, चुनाव आयोग अपना काम करता रहता है। चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो, तो हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है।
While the Entirely Compromised commission shamelessly carries on trying to delay Uddhav Thackeray ji to his sabhas by frisking, the question is, why isn’t the PM or other ministers visiting Maharashtra to promote bjp’s loot being frisked this way?
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 12, 2024
What a disgrace it’s turning… https://t.co/PxPKKsPhTu
उन्होंने कहा था, महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे। आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या?
You may also like
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया
सांवलियाजी में श्रद्धा का केंद्र होगी मीराबाई की भक्ति भाव मुद्रा वाली 10 फीट ऊंची देश की सबसे बड़ी मूर्ति
सामान्य रहेगा बंगाल का मौसम, हल्की सर्दी की शुरुआत
Baby Girl Name start from 'BH':यूनिक नाम बन जाएंगे सबकी पसंद
KBC 16: स्कूल में बैकबेंचर थे अमिताभ बच्चन, नहीं करते थे होमवर्क, क्लास छोड़कर खाते थे बिस्किट और सैंडविच