कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि बिहार में बहुजनों की आवाज उठाने वाले यूट्यूबर को चुप कराने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज गढ़े जाते हैं और उन्हें जान से मारने तक की कोशिश होती है।
मेनस्ट्रीम मीडिया में बहुजन समाज की आवाज़ें और कहानियां नदारद हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2025
इसलिए वो अपना सच सोशल मीडिया पर लेकर आते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें हिंसा, धमकियों और मुकदमों का सामना करना पड़ता है।
हम 90% की आवाज़ के साथ खड़े हैं, हम इसे खामोश नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/BulUAp6Qyi
राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसे यूट्यूबर से मुलाकात की थी। उन्होंने मुलाकात का वीडियो रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।
राहुल गांधी ने कहा, “जब मुख्यधारा की मीडिया में बहुजनों की आवाज और उनके मुद्दे गायब कर दिए गए हैं, तब ये युवा अपने दम पर यूट्यूब जैसे मंचों पर अपने समाज की पीड़ा और उनके साथ होने वाले अन्याय की कहानियां सामने ला रहे हैं।”
बिहार: राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता सोमवार को निकालेंगे मार्च, 'वोटर अधिकार यात्रा' का होगा समापनउन्होंने दावा किया, “मनुवादी ताकतों को यह भी मंजूर नहीं है। इनकी आवाज दबाने के लिए फर्जी मुकदमे गढ़े जाते हैं, डराने-धमकाने की चालें चली जाती हैं और जान से मारने तक की कोशिश होती है।”
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के इन युवाओं की तकलीफें सुनकर दुख भी हुआ कि हमारे बहादुर यूट्यूबर ऐसी यातनाएं झेल रहे हैं और गर्व भी महसूस हुआ कि तमाम डर और दबाव के बावजूद वे हिम्मत से सच बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यह बहुजन समाज के साथ-साथ भारत के लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी का संघर्ष है। यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। हम किसी भी कीमत पर इनकी आवाज दबने नहीं देंगे।”
बिहार एसआईआर : किसने चुराया वोट?You may also like
अमरकंटक रामसेतु पर लगा तड़ित चालक हवा के झोंके से गिरा
तान्या मित्तल की बिग बॉस 19 में शानदार जीवनशैली और विवादित पल
K. Kavitha Resigns From BRS: के. कविता ने बीआरएस और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से किया था सस्पेंड
फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल पर बोले राजद प्रवक्ता
Blood cancer symptoms: भारत में युवाओं में बढ़ रहा है यह ब्लड कैंसर; नई थेरेपी गंभीर बीमारी के लिए फायदेमंद साबित