पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने खेल की वैश्विक नियामक संस्था एफआईएच को सूचित किया है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण उसके लिए अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजना मुश्किल होगा।
पीएचएफ के प्रमुख तारिक बुगती ने कहा कि उन्होंने एफआईएच और एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) को पत्र लिखकर टीम को भारत भेजने को लेकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें सूचित किया है कि मौजूदा परिदृश्य में हमारी टीम को भारत में खेलते समय सुरक्षा संबंधी खतरों का सामना करना पड़ सकता है। हमने उन्हें बता दिया है कि हमारे खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारत जाने के इच्छुक नहीं हैं।’’
एशिया कप विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।
पीएचएफ प्रमुख ने कहा कि अब इस प्रतियोगिता और पाकिस्तान के मैचों के बारे में निर्णय लेने की जिम्मेदारी एफआईएच और एएचएफ पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे पूछा है कि हमें बताएं कि क्या गारंटी है कि हमारे खिलाड़ी भारत में सुरक्षित रहेंगे और टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।’’
पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा था कि टीम भारत नहीं जाएगी।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
'कांवड़ यात्रा में गुंडे ज्यादा हैं!' सपा विधायक इकबाल महमूद के बयान से मचा सियासी तूफान
मिट्टी में सनी सपा सांसद Priya Saroj की तस्वीरें वायरल, धान की रोपाई करती दिखीं खेत में!
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट: 'मैंने जो अपराध किया ही नहीं, उसके लिए अपनी जवानी के कई साल गंवा दिए'
उमर फारुख ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, इस हाल में मिली बेड के पास
21 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से