मां कुष्मांडा को शक्ति का चौथा स्वरूप मानते हैं। इन्हें सूर्य के समान तेजस्वी बताया गया है। अगर हम मां के स्वरूप की व्याख्या करें तो उनकी आठ भुजाएं हमें तेज अर्पित करने की प्रेरणा देती हैं। मान्यता है कि देवी कुष्मांडा के पूजन से आपके अन्दर कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी काम करने की क्षमता बनी रहती हैं। आप अपने निर्णय खद ले पाते हैं और मां की कृपा से आपको समाज में तेज और यश की प्राप्ति होती है।
मां कुष्माडा की पौराणिक कथादेवी भाग्वत पुराण में माता को आदिशक्ति बताया गया है। पौराणिक कथा के अनुसार जब दुनिया का अस्तित्व नहीं था तब मां कुष्मांडा ने ब्रह्माण की रचना की थी। यही कारण है कि उन्हें आदिशक्ति कहा जाता है। माना जाता है इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। वहां निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है।
इस जाप से होंगी मां खुशनवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा का ध्यान इस मंत्र से कर सकते हैं।
स्तुता सुरैः पूर्वमभीष्टसंश्रयात्तथा सुरेन्द्रेण दिनेषु सेविता।
करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः।।
मालपुआ का लगता है भोग
नवरात्र के चौथे दिन मां को मालपुआ का भोग लगाया जाता है। इस दिन नारंगी वस्त्र पहनकर श्रद्धालु देवी कुष्मांडा की आराधना करते हैं और रोगों से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं।
You may also like
जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, कप्तान बने क्रेग एर्विन
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक बोले, "भारत को ऑपरेशन जारी रखना चाहिए था"
दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़, 11 कंपनियों ने की घोषणा
MDM की न्यू डायग्नोस्टिक विंग में बड़ा हादसा टला, वीडियो में जानें पेपर स्प्रे की बॉटल फटी, गैस से मची अफरा-तफरी
लखनऊ में अनावश्यक बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मंत्री ने अधिकारियों से कहा