ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में अब नए मोड़ सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी विपिन भाटी के परिवार ने अस्पताल प्रबंधन को गलत सूचना दी थी। शुरू में अस्पताल को यह बताया गया कि घर में गैस सिलेंडर फटने से निक्की आग में झुलस गई। यही जानकारी अस्पताल की ओर से पुलिस को भेजे गए मेमो में भी दर्ज की गई। हालांकि, बाद की जांच में स्पष्ट हुआ कि घर में किसी भी तरह का सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ था, बल्कि निक्की थिनर से जली थी। इस विरोधाभास ने घटना को और भी संदिग्ध बना दिया है।
सीसीटीवी फुटेज से उठे सवाल
घटना के बाद आरोपी पक्ष ने कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस और ग्रामीणों को दिखाए। इन फुटेज में कथित तौर पर यह नजर आ रहा है कि 21 अगस्त को जिस समय आगजनी की घटना हुई, उस वक्त निक्की का पति विपिन अपने छोटे बच्चे के साथ घर के बाहर कार की सफाई कर रहा था। विपिन के पक्ष में ग्रामीणों का कहना है कि यदि वह बाहर था तो निक्की को जलाने का आरोप उस पर कैसे लगाया जा सकता है। आरोपी परिवार का दावा है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी और इसे हत्या का रंग देकर ससुराल पक्ष को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
पीड़ित परिवार के आरोप
निक्की के मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी को योजनाबद्ध तरीके से जलाकर मार डाला गया। उनका कहना है कि अस्पताल और पुलिस को गुमराह करने के लिए ही सिलेंडर फटने की कहानी गढ़ी गई थी। परिवार ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों का समर्थन और विरोधाभास
सिरसा गांव में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और आरोपी परिवार के समर्थन में नारेबाजी की। उनका कहना था कि विपिन और उसके परिवार को साजिशन फंसाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें निक्की की बहन कंचन को रोते हुए यह कहते सुना जा सकता है—"बहन, तूने क्या कर दिया?" इस वीडियो को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं और लोग इसे आत्मदाह की ओर इशारा मान रहे हैं।
पुलिस जांच जारी
कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सबसे पहले उन्हें अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ था, जिसमें सिलेंडर ब्लास्ट की बात दर्ज थी। लेकिन मौके की जांच में यह जानकारी गलत पाई गई। फिलहाल पुलिस थिनर से लगी आग और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को आधार बनाकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि प्रत्येक साक्ष्य को बारीकी से परखा जा रहा है और निष्कर्ष पर पहुंचने में अभी समय लगेगा।
You may also like
Asia Cup 2025 : ओमान ने किया टीम का ऐलान, चार नए खिलाड़ियों को मौका
बुलंदशहर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 11 की मौत, 40 घायल
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल