भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सख्त जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस विशेष ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया है, जो देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है। स्ट्राइक के बाद, संतोष जगदाले की बेटी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और मीडिया के सामने अपने विचार रखे, जिससे यह घटना और भी ज्यादा संवेदनशील हो गई।#WATCH | Pune | #OperationSindoor | "I cried a lot on hearing the name of the operation . It is a real tribute and justice to those who were killed by terrorists," says Asavari Jagdale, daughter of Santosh Jagdale, who was killed in Pahlagam terror attack pic.twitter.com/L6Wh7HivHM
— ANI (@ANI) May 7, 2025
संतोष की बेटी ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए संतोष जगदाले की बेटी, असावरी जगदाले ने कहा, "घरवालों से फोन आया, और पता चला कि पहलगाम में हुए हमले का जवाब एयर स्ट्राइक से दिया गया है। जब मुझे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुनने को मिला, तो मैं रो पड़ी। मुझे याद है कि जब श्रद्धांजलि देने के लिए अमित शाह श्रीनगर आए थे, उस दिन सभी बहनें कह रही थीं कि हम भारत की बहनें हैं, हमारे पतियों को हमसे छीन लिया गया है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा गया होगा।" असावरी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे शहीद हुए परिवार वालों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जो भारत ने एयर स्ट्राइक करके दी है। मैं मोदी जी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने 15 दिन के भीतर हमें न्याय दिलाया।"
प्रगति जगदाले ने क्या कहा?
हमले के बाद, संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, "आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, यह करारा जवाब है। जब मैंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुना, मेरी आंखों में आंसू आ गए।" उन्होंने कहा, "मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।" बता दें कि प्रगति जगदाले वह पत्नी हैं जिनके पति, संतोष जगदाले, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले का शिकार हुए थे।
You may also like
Rajasthan : 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की उच्च स्तरीय बैठक, जारी किए ये निर्देश...
यहां एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, टोपी से बांटे जाते हैं समय और दिन “ ˛
राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जारी किया गया है अलर्ट...
अस्थमा होने से पहले दिखाई देते हैं यह 6 लक्षण, दिखाई दें तो न करें इग्नोर ˠ
युजवेंद्र चहल और RJ महवश के रिश्ते की चर्चा, नए शो का समर्थन