हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक की बढ़त के साथ 80,520 पर खुला, जबकि निफ्टी 28 अंक चढ़कर 24,653 पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी भी 36 अंक की तेजी के साथ 54,038 पर खुला। शुरुआती सेशन में लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में दिखे, जिसमें सबसे तेज रफ्तार रियल्टी सेक्टर में रही।
बाजार में केवल लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,098.10 अंक यानी 1.97 प्रतिशत बढ़कर 56,825.50 पर पहुँचा। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 271.10 अंक या 1.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,498.10 पर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का दौर
लगभग सभी सेक्टर हरे निशान पर रहे। निफ्टी ऑटो 2.80 प्रतिशत की सबसे बड़ी छलांग के साथ टॉप पर रहा। इसके अलावा निफ्टी आईटी में 1.59 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.64 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 1.54 प्रतिशत और निफ्टी पीएसई में 1.78 प्रतिशत की तेजी देखी गई। हालांकि निफ्टी फार्मा 0.12 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया 0.32 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में कौन रहे आगे, कौन पिछड़े
सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एटरनल (जोमैटो), एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी तरफ सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी को नुकसान का सामना करना पड़ा।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुरुआती कारोबार में रिलायंस, एटरनल, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स में रहे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति का असर
वैश्विक स्तर पर भी हलचल देखी गई। चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात ने भू-राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मचाई। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के जीरो टैरिफ प्रस्ताव पर असंतोष जताया है, जिससे टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता बढ़ गई है।
सोना-चांदी और कच्चे तेल का हाल
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। भारत में सोना ₹1,04,800 और चांदी ₹1,24,990 पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $3,570 और चांदी $42 के करीब कारोबार कर रही है। वहीं, कच्चा तेल $68 प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया है।
एफआईआई और डीआईआई की गतिविधियां
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश मार्केट में 1,430 करोड़ रुपए की बिकवाली की। हालांकि, डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में खरीदारी के चलते वे कुल मिलाकर 2,280 करोड़ रुपए के नेट खरीदार बने। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार पांचवें दिन भी आक्रामक खरीदारी जारी रखी और 4,300 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किया।
एक्सपायरी नियम में बदलाव
आज से निफ्टी और बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी मंगलवार को होगी। NSE ने एक्सपायरी का दिन गुरुवार से बदलकर मंगलवार किया है, जिसका असर आज के कारोबार पर साफ दिखाई दे रहा है।
विशेषज्ञों की राय
मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह का कहना है कि बाजार की मजबूती की मुख्य वजह हाल ही में जारी जीडीपी डेटा है। अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है, जो उम्मीद से बेहतर है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह यह आशंका जताई जा रही थी कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से विकास दर पर असर पड़ेगा, लेकिन ताजा आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं। इसका सकारात्मक असर आने वाली तिमाहियों में कॉरपोरेट आय पर भी दिखाई देगा।
सुबह से ही बनी रही तेजी
सोमवार को बाजार की शुरुआत ही तेजी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 335 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 80,144 पर पहुँच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 104.30 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,531 पर ट्रेड कर रहा था।
You may also like
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी से स्टोइनिस के टी20 विश्व कप खेलने की उम्मीद बढ़ी
मां` का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल
20` सालों की कोशिश कुछ यूं रंग लाई एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं! लौटते समय ट्रेन से गिरा दूल्हा, हालत नाजुक
`1` मिनट में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम