अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति और टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी हस्ती एलन मस्क की राजनीतिक पार्टी को सिरे से खारिज करते हुए उसे 'बकवास' बताया है। ट्रंप के शब्दों में झलकती नाराज़गी यह दिखाती है कि उनका मस्क पर से भरोसा उठ चुका है। इसके साथ ही उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि मस्क अब "बेपटरी हो गए हैं", जैसे कोई ट्रैक से उतरता चला जाए और खुद नहीं समझ पाए कि कहां जा रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका चुनावी माहौल में ट्रंप और मस्क की जोड़ी कभी रणनीतिक रूप से अहम मानी जाती थी, लेकिन अब दोनों के बीच रिश्तों में खटास साफ नजर आ रही है। इस दूरी के पीछे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) नीति को भी एक वजह माना जा रहा है, जिससे मस्क की कारोबारी प्राथमिकताएं प्रभावित हो सकती हैं।
तीसरी पार्टी के विचार पर ट्रंप ने जताई तीखी आपत्ति
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में ट्रंप ने दो टूक कहा, "मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना सरासर बकवास है। हमने रिपब्लिकन पार्टी के साथ ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। डेमोक्रेट्स तो पहले ही रास्ता भटक चुके हैं, और अमेरिका में हमेशा दो-पार्टी सिस्टम ही चला है। ऐसे में तीसरी पार्टी सिर्फ भ्रम फैलाएगी।" उन्होंने यह भी तंज कसा, "...तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, वो लोग बस मजाक बना सकते हैं, लेकिन यह सब बकवास है।"
ट्रुथ सोशल पर मस्क को लेकर ट्रंप का गुस्सा फूटा
इतना ही नहीं, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी चिंता जताते हुए लिखा, "मुझे एलन मस्क को एकदम बेपटरी होते देखना दुखद लगता है। खासकर बीते पांच हफ्तों में वे जैसे बेलगाम हो गए हैं।" यह बयान एक पूर्व मित्र और सहयोगी के लिए बेहद कड़ा कहा जा सकता है, जिससे उनके रिश्तों की गंभीर दरार उजागर होती है।
मस्क ने की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा, बताया उद्देश्य
एलन मस्क ने ट्रंप के साथ गहरे मतभेद के बाद एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के लोगों को उनकी खोई हुई आजादी लौटाने के लिए ‘अमेरिका पार्टी’ की नींव रख रहे हैं। 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए मस्क ने लिखा, “आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है।” उनके इस बयान में लोकतंत्र और आजादी की गूंज थी, जिसे काफी लोगों ने समर्थन भी दिया।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने यह भी कहा, “जब देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया करने की बात आती है, तब हम असल में लोकतंत्र नहीं, बल्कि एक पार्टी प्रणाली के तहत काम करते हैं।” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी पार्टी औपचारिक रूप से कहां पंजीकृत की गई है। जबकि अमेरिका में किसी भी नई पार्टी को वैधानिक मान्यता प्राप्त करने के लिए संघीय चुनाव आयोग (FEC) में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है।
एफईसी में नहीं दिखी मस्क की पार्टी के पंजीकरण की जानकारी
सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक एफईसी की हालिया फाइलिंग में मस्क की पार्टी का कोई रजिस्ट्रेशन दर्ज नहीं हुआ है। मस्क ने पहली बार पार्टी बनाने की बात उस वक्त कही थी, जब ट्रंप के साथ उनका सार्वजनिक विवाद चल रहा था। इसके बाद उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग से भी खुद को अलग कर लिया था।
सोशल मीडिया पर नई पार्टी को मिला जनसमर्थन
ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर तकरार की घटनाएं अब आम हो गई हैं। और इसी तनातनी के बीच मस्क ने 'एक्स' पर एक पोल भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यूज़र्स से पूछा कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी होनी चाहिए? लाखों लोगों ने उनकी इस सोच का समर्थन करते हुए मतदान किया।
ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका की राजनीतिक जमीन पर दो बड़े टाइटन्स की जंग शुरू हो चुकी है — एक तरफ अनुभव की सत्ता, तो दूसरी ओर बदलाव का दावा। आने वाला वक्त बताएगा कि इसमें विजेता कौन बनता है।
You may also like
मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट श्रीलंका पहुंचा, भारत में आया तो इससे आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश "एक पौधा जीवन देगा, तो भविष्य में वृक्ष बनकर जीवन लौटाएगा"
Rajasthan ACB ने किया लाखों रूपए की घूसखोरी का पर्दाफाश! 25,000 रूपए की मंथली रिश्वत लेते ट्रैप हुए एडिशनल एसपी और सीआई
केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?
8 July 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेगा दिन