'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष में एक अहम मोड़ तब आया जब पाकिस्तान ने पहली बार यह स्वीकार किया कि उसके एक लड़ाकू विमान को नुकसान पहुंचा है। रविवार देर रात, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान के केवल "एक विमान" को "मामूली क्षति" हुई है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस प्रकार के विमान को नुकसान हुआ और कितनी क्षति हुई।
इससे पहले भारतीय सेना ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में इशारों में यह साफ किया था कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को निशाना बनाया गया है। हालांकि, भारत की ओर से भी किसी खास विमान का नाम नहीं लिया गया।
भारतीय वायुसेना की प्रतिक्रिया
भारतीय वायुसेना के महानिदेशक (एयर ऑपरेशन्स) एयर मार्शल ए.के. भारती ने इस मुद्दे पर कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन और जेट को सफलतापूर्वक हिट किया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस खास विमान को गिराया गया। एयर मार्शल ने कहा, 'हमारे पास सटीक संख्या है कि कितने जेट्स को टारगेट किया गया। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जो विमान गिराया गया, वह एक हाईटेक फाइटर था। आने वाले दिनों में इसकी जानकारी स्वतः सामने आ जाएगी क्योंकि ऐसी बातें छिपी नहीं रहतीं।'
PAK का दावा – 'सिर्फ मामूली नुकसान'
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने इस बात को भी दोहराया कि किसी भी भारतीय पायलट को पाकिस्तान ने बंदी नहीं बनाया है और मीडिया में इस तरह की जो भी खबरें हैं, वे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। विमान को लेकर अधिक जानकारी देने से पाक सेना ने साफ इनकार कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम में यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उसके सैन्य संसाधनों को भारत से नुकसान पहुंचा है। वहीं, भारत की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जवाबी कार्रवाई में सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया है।
You may also like
मंत्री पटेल आज करेंगे दो दिवसीय बायर-सेलर मीट का उद्घाटन
15 मई से 20 मई तक इन राशियों की अचानक चमकेगी किस्मत, चारो दिशाओं से बरसेगा धन
Big attack by security forces in Chandel: असम राइफल्स ने मुठभेड़ में 10 आतंकियों को किया ढेर, मणिपुर में ऑपरेशन जारी
राजस्थान में हेल्थ सिस्टम को मिलेगी नई ताकत! 2346 फार्मासिस्ट की नियुक्ति के बाद पोस्टिंग जारी, इस दिन से मिलेगा चार्ज
भूतों ने एक ही रात में बनाकर तैयार कर दिया था राजस्थान का ये रहस्यमयी तालाब, अब बांध के रूप में होगी कायापलट