New Delhi, 17 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने आयोग पर ‘वोट चोरी’ करने का आरोप लगाया है.
चुघ ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार अपनी मानसिक कुंठा के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने के साथ ही साथ चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं.
Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर निराधार आरोप लगाकर अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान को चुघ ने कांग्रेस की ‘मानसिक कुंठा’ और ‘विफल प्रोडक्ट’ बताया है.
उन्होंने कहा कि बिहार में इंडी अलायंस की संभावित हार के कारण वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं ताकि अपनी हार को छिपा सकें. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में जनता ‘जंगलराज’ को दोबारा स्वीकार नहीं करेगी और इसका जवाब देगी. उन्होंने ‘वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन’ को लेकर कहा कि इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और इस तरह के आरोप निंदनीय हैं.
राहुल गांधी और असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा के बीच हुई बयानबाजी पर तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी रिश्तों पर भी बोलना चाहिए. उनकी चुप्पी उनका पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करती है.
चुघ ने कहा कि राहुल गांधी खुद जमानत पर बाहर हैं और जिस तरह का बयान एक चुने हुए Chief Minister के लिए दे रहे हैं, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, उसकी मानसिकता हमेशा अलोकतांत्रिक रही है. राहुल गांधी मानसिक कुंठा का परिचय देते हुए वहां के Chief Minister को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.
चुघ ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा जनता के द्वारा चुने हुए Chief Minister हैं. जनता उन्हें प्यार करती है. असम की जनता राहुल गांधी के पापों को माफ नहीं करने वाली है.
बंगालियों को लेकर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर तरुण चुघ ने कहा कि सीएम मुस्लिम लीग का नया अवतार बनकर सामने आई हैं. अगर उन्हें ‘मॉडर्न जिन्ना’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वह घुसपैठियों का बचाव करना चाहती हैं. घुसपैठियों के प्रति उनकी हमदर्दी वोट बैंक की ओछी राजनीति का सबूत है. वह पूरे देश में ‘मॉडर्न जिन्ना’ का अवतार बनकर जिहादी और मुस्लिम लीग की विचारधारा को आगे बढ़ा रही हैं.
कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि उचित समय पर विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा. पूर्व की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब बॉयकॉट नहीं बल्कि भारी संख्या में पोलिंग होती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में वहां लोकतंत्र को स्थापित किया गया है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post राहुल गांधी की चुप्पी पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करती है : तरुण चुघ first appeared on indias news.
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना