Next Story
Newszop

महाराष्ट्र : वसई-विरार में ईडी का बड़ा एक्शन, 16 स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी

Send Push

वसई , 1 जुलाई . महाराष्ट्र के वसई-विरार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी की टीम ने एक साथ 16 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. वसई-विरार महानगरपालिका के नगर रचना विभाग के उपसंचालक वाईएस रेड्डी के एजेंटों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि यह कार्रवाई 41 अवैध रिहायशी व व्यावसायिक इमारतों के निर्माण के पीछे काम कर रहे एक संगठित सिंडिकेट के खिलाफ की गई, जो करीब 60 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण को अंजाम दे रहा था.

नगर रचना विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यह छापेमारी की जा रही है. जांच एजेंसी ने वाईएस रेड्डी से जुड़े आर्किटेक्ट्स और एजेंटों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की है. आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर निर्माण फाइलों को गलत तरीके से मंजूरी दिलवाई थी.

मंगलवार को ईडी ने अचानक टाउन प्लानिंग विभाग से जुड़े आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के घरों पर नए सिरे से छापेमारी शुरू की, जो कथित तौर पर इस मामले से जुड़े हैं. हालांकि ईडी ने अभी तक चल रही कार्रवाई का आधिकारिक विवरण जारी नहीं किया है, लेकिन इस बात के पुख्ता आरोप हैं कि बिल्डिंग की अनुमति देने के लिए वित्तीय लेन-देन आर्किटेक्ट के माध्यम से किए गए थे.

वसई पश्चिम की 100 फीट रोड पर स्थित पद्मराज बिल्डिंग के सामने भारत सरकार की नेमप्लेट लगी दो इनोवा कारें खड़ी देखी गईं. बताया जा रहा है कि ये गाड़ियां ईडी अधिकारियों की हैं, जो सुबह करीब 7 बजे वसई पहुंचे थे. हालांकि, इस बिल्डिंग में ईडी किसके घर पर कार्रवाई कर रही है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. आधिकारिक बयान के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि छापेमारी किन-किन लोगों के खिलाफ हो रही है. ईडी की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी जांचों में से एक मानी जा रही है, जिससे नगर रचना विभाग में फैले संभावित भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी जांच एजेंसी ने वसई विरार के 13 जगहों पर रेड मारी थी. यह कार्रवाई नालासोपा में 41 अवैध इमारतों के मामले में की गई थी. जांच एजेंसी ने वाईएस रेड्डी के मुंबई और हैदराबाद स्थित घरों पर भी छापा मारा था. तलाशी में 9 करोड़ की नकदी और 23 करोड़ के आभूषण और सोना मिले थे. साथ ही ईडी के अफसरों से जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए थे. इसी क्रम में ईडी ने आज भी छापेमारी की.

एएसएच/

The post महाराष्ट्र : वसई-विरार में ईडी का बड़ा एक्शन, 16 स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now