पटना, 15 अप्रैल . बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को दीघा घाट पर निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान पहली बार इस पखवाड़े के तहत नाविक और गोताखोरों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में नाविकों और गोताखोरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव शामिल हुए.
केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि निषाद समाज द्वारा शानदार आयोजन किया गया है. मैं समझता हूं कि यह पहली बार है जब नाविक और गोताखोर के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज निषादराज गुह्य जयंती समारोह पखवाड़ा के अवसर पर दीघा घाट, पटना में आयोजित दक्ष-साहसिक नाविक, गोताखोर प्रतियोगिता एवं नाव रैली 2025 में सम्मिलित हुआ. यह आयोजन न केवल निषाद समाज की वीरता और परंपरा का उत्सव है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने की प्रेरक पहल भी है.
बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी ने कहा कि भगवान श्री राम को विश्व भर में पूजा जाता है. श्री राम के मित्र निषाद राज की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर नाविकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तमाम नाविक, गोताखोरों का आज हेल्थ इंश्योरेंस भी किया जा रहा है.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि यदि आप भगवान श्री राम की जीवन यात्रा को देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने बुरी ताकतों को हराने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को जोड़ा. उनकी यात्रा में समाज के हर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसमें खासतौर पर निषाद समाज की भूमिका रही है. भरत जब ननिहाल से वापस आए तो उन्हें श्री राम तक पहुंचाने का काम भी निषाद समाज ने किया. भगवान जब राज सिंहासन पर विराजमान होने वाले थे तो उन्होंने सिंहासन को तब तक नहीं छूआ, जब तक निषाद समाज से उनके मित्र नहीं आए. आज यहां जो प्रतियोगिता हुई है, इस तरह की प्रतियोगिता आगे भी होनी चाहिए.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कॉर्पोरेट्स गवर्नेंस में विफलताओं को रोकना जरूरी : तुहिन कांत पांडे
गर्मियों में घमौरियों से बचना है तो इन 5 आदतों से रखें दूरी, वरना हो सकता है स्किन डैमेज
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ⑅
70 साल पुराने Jaswant Sagar Bandh की होगी कायापलट, मारवाड़ के किसानों की सिंचाई की समस्या होगी दूर
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ⑅