Next Story
Newszop

दिल्ली में नर्सरी-केजी के बच्चों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम, शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अभिभावकों को दिलाया भरोसा

Send Push

New Delhi, 23 जुलाई . दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम दिल्ली के सरकारी स्कूल सर्वोदय कन्या विद्यालय, चिराग दिल्ली में Wednesday को आयोजित हुआ. इसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से परिचित कराना और अभिभावकों की शंकाओं को दूर करना था.

इस मौके पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने स्कूल पहुंचकर बच्चों और उनके माता-पिता से मुलाकात की. आशीष सूद ने कहा, “पहले यह माना जाता था कि निजी स्कूल ही सबसे अच्छे होते हैं. वे अभिभावकों को बुलाते हैं, बच्चों के माता-पिता को आमंत्रित करते हैं और स्कूल की हर सुविधा दिखाते हैं. लेकिन दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के स्कूल शिक्षा के परिदृश्य में बड़े बदलाव हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि इन बदलावों में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका हो. इसलिए, हमने अभिभावकों को आमंत्रित किया है ताकि वे देख सकें कि उनके बच्चों को किस तरह का परिवेश, पीने का पानी, बेंच, क्लासरूम, शिक्षक और सफाई कर्मचारी मिलेंगे.”

उन्होंने कहा, “आजकल बच्चों के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं. हम चाहते हैं कि माता-पिता संतुष्ट होकर अपने बच्चों को स्कूल भेजें. हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति और ‘साइंस ऑफ लिविंग’ जैसे शैक्षिक मॉड्यूल के साथ मिलकर बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हर माता-पिता की यह इच्छा होती है कि उनके जीवन में जो कमी रह गई, वह उनके बच्चों को न झेलनी पड़े. हमारा संकल्प है कि दिल्ली में रहने वाले मध्यम वर्ग के माता-पिता की आकांक्षाओं को पूरा किया जाए.”

आशीष सूद ने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि अभिभावक स्कूल के बुनियादी ढांचे, शिक्षकों की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं को देखकर आश्वस्त हों. हम उनके सहयोग से दिल्ली की स्कूल शिक्षा को और बेहतर बनाना चाहते हैं. भारत सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नया बिल ला रही है, जो स्कूल शिक्षा को और मजबूत करेगा. हमारा उद्देश्य है कि अभिभावकों का विश्वास जीतकर और उनके सहयोग से बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य तैयार किया जाए.”

संसद के मानसून सत्र में नेशनल स्पोर्ट्स गर्वनेंस बिल लेकर आ रही है, इस पर आशीष सूद ने कहा, ” बिल आने दीजिए उसकी पुरी जानकारी लेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इकोसिस्टम के रूप में डेवलप हुआ है. हम तो चाहते हैं कि अगला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिल्ली के खिलाड़ी को भी मिले. हम ऐसा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी. शिक्षा मंत्री ने स्कूल की कक्षाओं का दौरा किया, जहां बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया. इस पहल के जरिए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

वीकेयू/एएस

The post दिल्ली में नर्सरी-केजी के बच्चों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम, शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अभिभावकों को दिलाया भरोसा appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now