बीजिंग, 3 जुलाई . चाइना रेलवे छिंगहाई-शीत्सांग ग्रुप लिमिटेड कंपनी से मिली ताजा खबर के अनुसार, इस जून के अंत तक चीन में पहली पठारीय इलेक्ट्रिफाइड रेलवे ल्हासा-लिनची रेलवे के संचालन को चार साल पूरे हो गए हैं. उसने कुल 39 लाख 50 हजार यात्रियों को सेवा दी और 12 लाख 70 हजार टन वस्तुओं का परिवहन किया.
ध्यान रहे 25 जून 2021 को ल्हासा-लिनची रेलवे का संचालन शुरू हुआ, जिसने दक्षिण पूर्वी शीत्सांग में रेलवे नहीं होने का इतिहास समाप्त किया. इस रेलवे की कुल लंबाई 435 किलोमीटर है और 90 प्रतिशत से अधिक भाग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. खास बात है कि पुलों और सुरंगों का अनुपात 74.6 प्रतिशत है.
इस मार्च में छिंगहाई शीत्सांग ग्रुप लिमिटेड कंपनी ने छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग से लिनची जाने वाली विशेष पर्यटन रेलगाड़ी खोली, जिससे छिंगहाई और शीत्सांग के सांस्कृतिक व पर्यटन संसाधन के संयुक्त विकास को बढ़ावा मिला.
बताया गया है कि यालुत्सांगपु वृहद घाटी समेत इस रेलवे लाइन के पास स्थित दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
प्रधानमंत्री मोदी को ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की घोषणा
GMP बढ़ा तो इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानें शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस, चेक करें कितना हो सकता है मुनाफा?
राजस्थान को मिला नया पुलिस मुखिया, 1991 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा बने डीजीपी, ओबीसी वर्ग को मिला फिर से प्रतिनिधित्व
इंटरनेट पर साझा किया दर्द, बन गया काल: जबलपुर के इंद्र कुमार की हत्या के पीछे 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर से रची गई साजिश