उन्नाव, 3 अगस्त . उत्तर प्रदेश के उन्नाव में Sunday को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बौद्धिक सम्मेलन और सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिरकत की.
इस दौरान उन्नाव बार एसोसिएशन के आठ बार से अध्यक्ष रहे सतीश शुक्ला ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली. अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
अजय राय ने पूरे देश में चुनाव आयोग के एसआईआर चलाने के फैसले को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक किया हुआ है, सिस्टम को अपने दबाव में लिया है. टीएन शेषन के समय में आयोग पर कोई उंगली नहीं उठा सकता था. आज उसी चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके नेतृत्व में साथ है.
मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद प्रज्ञा ठाकुर के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को प्रमाण और तथ्यों के साथ सामने आना चाहिए. वह कांग्रेस पर झूठा आरोप लगा रही हैं. Mumbai में हुए बम विस्फोट मामले में निश्चित तौर पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा कि 2027 से पहले पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी है, अभी हमारा संगठन सृजन चल रहा है. हम पूरे मंडल, ब्लॉक से लेकर बूथ तक काम कर रहे हैं. पंचायत का चुनाव हम पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता सड़क पर निकल रहा है. हमारी लड़ाई प्रदेश सरकार के अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
–
एएसएच/एबीएम
The post भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक किया है : अजय राय appeared first on indias news.
You may also like
विल ओ'रूर्के ज़िम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, बेन लिस्टर को टीम में जगह
Rajasthan weather update: आज इन पांच संभागोंं के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
'जब उसने अंंतिम विकेट लिया...' हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
Stocks in News 6 August 2025: Sandur Manganese, Paytm, Britannia, Trent सहित इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
318 गुना सब्सक्राइब हुआ Flysbs Aviation IPO, GMP 100%, आज होगा शेयर अलॉटमेंट, जानें डिटेल्स