मुंबई, 10 मई . तुर्कीये की तरफ से पाकिस्तान को मदद पहुंचाने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने निशाना साधा. उन्होंने भारत के लोगों से तुर्कीये नहीं जाने और उनकी अर्थव्यवस्था में योगदान नहीं देने की अपील की.
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा, “पाकिस्तान को समर्थन करने के लिए तुर्कीये खुलकर सामने आया है. तुर्कीये से भारत का कोई विरोध या वह हमारा दुश्मन देश नहीं है. भारत के लोग बड़े पैमाने पर तुर्कीये बतौर पर्यटक जाते हैं. ऐसे में अगर तुर्कीये धर्म के नाम पर पाकिस्तान की मदद करता है और वहां पर ड्रोन भेजता है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत पर हमले के लिए करता है, तो मेरी तमाम भारतीयों से अपील है कि वे कभी भी तुर्कीये नहीं जाएं. तुर्कीये की अर्थव्यवस्था में अपनी तरफ से कोई योगदान नहीं दें. इसके अतिरिक्त कूटनीतिक एवं अन्य मोर्चों पर सरकार भी तुर्कीये के खिलाफ कार्रवाई करे. भारतीय नागरिक होने के नाते सभी को एक स्वर में घोषणा करनी चाहिए कि वे कभी भी तुर्कीये नहीं जाएंगे और उस देश से कोई संबंध नहीं रखेंगे.”
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की तारीफ करते हुए निरुपम ने कहा, “भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का पूरी परिपक्वता से जवाब दिया, जिसमें 26 निर्दोष हिंदुओं की मौत हुई थी. जवाब में भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि नागरिकों और सैन्य ढांचों पर हमला नहीं किया. भारत ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला करके करीब 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया.”
उन्होंने कहा, “इसके जवाब में पाकिस्तान ने बचकानी हरकत की. उन्होंने हमारे करीब 17 शहरों की प्रोफाइलिंग करके उन पर हमला करने का प्लान किया, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, जैसलमेर, ऊधमपुर और जम्मू जैसे शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमले किए. यह बहुत बड़ी दुस्साहस है. इस पर निश्चित रूप से भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
निरुपम ने कहा, “इसी बीच पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि उनके अलग-अलग एयरफोर्स के ठिकानों पर भारतीय सेना की तरफ से हमले हुए हैं. हमें नागरिकों को निशाना नहीं बनाना है, अगर पाकिस्तान भारत में नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखेगा, तो हमें उनके मिलिट्री निर्माण, सरकार से जुड़े केंद्रों और पोर्ट जैसी जगहों पर जोरदार हमला करना चाहिए और उसे सबक सिखाना चाहिए.”
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
कंट्रोल करे आज ही अपना ब्लड प्रेशर वरना दिल, आखों की रौशनी और हड्डियां ले बैठेगा, ये है उपाए' ˠ
क्रिकेट खेलते Heart Attack से मौत, जानिए कौन सी चीजें दिल को बनती हैं कमजोर?? “ > ≁
20 लाख के गहने ऑटो में भूल गया शख्स। गरीब ऑटो ड्राइवर के मन में नहीं आया लालच। सबकुछ लौटा दिया⌄ “ > ≁
बीवी के सामने अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, सोने से पहले ऐसे पिए शहद-दूध, पूरी रात नहीं थकोगे' ˠ
क्या पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत हो गई? जानें वायरल दावे की सच्चाई