नोएडा, 19 सितंबर . नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में Friday सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो स्नेचरों ने एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की.
महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस से यह घटना नाकाम हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अपने बच्चे के साथ जैसे ही स्कूल के पास पहुंची, तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन खींचने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बदमाशों को पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने मौके पर ही दोनों की जमकर धुनाई कर दी और तुरंत Police को सूचना दी.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 Police की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए दोनों स्नेचर संजय और आशु बताए जा रहे हैं. Police ने तलाशी के दौरान उनके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल ही में इस इलाके में चोरी और स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. लेकिन, इस बार लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए स्नेचरों को पकड़ लिया, जिससे अन्य अपराधियों को भी सबक मिलेगा.
Police अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले किन-किन जगहों पर घटनाओं को अंजाम दिया है. मोबाइल फोन बरामद होने से यह साफ हो गया है कि दोनों लंबे समय से चोरी और स्नेचिंग की वारदातों में शामिल रहे हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा. इसके साथ ही इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का आश्वासन दिया गया है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Maharashtra के डिप्टी सीएम शिंदे का X अकाउंट हैक, पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली तस्वीरें पोस्ट!
सेवा पखवाड़ा : देहरादून में 'नमो युवा रन' का आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाई युवाओं के साथ दौड़
Smartphone Scheme : बिहार में बंटे हज़ारों टैबलेट और स्मार्टफोन, जानिए नीतीश कुमार की इस बड़ी योजना का किसे मिलेगा फायदा
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र में तीन युवकों को फिलिस्तीन के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया